सारा अली खान बॉलीवुड की जानी मानी स्टार्स में से एक है। सारा ने अपनी पहचान बहुत ही कम दिनों में बनायी है। सारा ने अपने फ़िल्मी दुनिया की शुरुआत 2018 में आयी फिल्म “केदारनाथ ” से की थी। इस फिल्म में उन्होंने सुशान्त सिंह राजपूत के साथ काम किया था जो अब इस दुनिया में नहीं है। सारा अली खान अक्सर सुर्ख़ियो में किसी ना किसी वजह से बनी रहती है।
लेकिन इस बार कुछ अलग ही बात है। इस बार है जिसे देखकर फैंस अपनी ट्रिप या फिटनेस को लेकर नहीं बल्कि अपनी जीन्स पेंट को लेकर चर्चे में है जिसे उन्होंने अपनी यात्रा के समय पहनी थी। जो कि इतनी ढीली थी कि बार बार निचे सरक जा रही थी जिसे सारा बार बार ठीक कर रही थी। ये सब देखकर लोगो ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और मजाक भी बनाया। ये बात तब की है जब वह अपना वेकेशन मना कर लौटी थी।
सारा अली खान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसे देखकर एक फैंस ने तो यह तक कह दिया की बेचारी का बेल्ट किसी ने चुरा लिया। वही किसी ने कहा की इतने बड़े स्टार होकर बेल्ट भी नहीं खरीद सकती। लोगो का कहना है कि सारा को बाहर जाते समय अपने ऑउटफिट पर ध्यान देना चाहिए वही लोगो ने उन पर कई सवाल भी किए है।
View this post on Instagram