सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई के साथ बिकिनी में फोटो शेयर कर इब्राहिम को बर्थडे विश किया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस इब्राहिम के साथ बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. वहीं भाई भी चार ऐप फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।
सारा ने भाई के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भाई। तुम्हें पता है कि मैं तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं और आज तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं। काश मैं आज तुम्हारे साथ होता। सारा की इब्राहिम के साथ बिकिनी में तस्वीरें शेयर करना सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया, जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना और अपशब्द कहना शुरू कर दिया.
भाई के साथ बोल्ड दिखने पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘भाई दीदी के साथ ऐसा पोज कौन देता है.’ एक यूजर को इब्राहिम की फोटो का नोटिस मिलता दिख रहा है, जिसमें सारा उनके बगल में खड़ी होकर पोज दे रही है, लेकिन वह उसे पकड़ने का नाटक कर रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, एक और फोटो अपलोड कर देता। तीसरे ने कहा, ‘आपको यह फोटो जन्मदिन की बधाई देने के लिए मिला है।’
वहीं एक ने लिखा, ‘भाई के साथ न्यू ड होने में कोई शर्म नहीं है.’ वहीं फोटो को लेकर कई लोगों ने सारा को कमेंट और खरी खोटी भी सुनाई. बता दें, सारा अली खान इन दिनों बनारस में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वहां से अपनी कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.