सपना चौधरी ने अपने डांस से हिलाया खचाखच लोगों से भरा स्टेज, बूढ़ों से लेकर नौजवान लड़के हुए बेकाबू….
Sapna Chowdhary rocked the stage full of people with her dance, from old to young boys became uncontrollable....

सपना चौधरी ने अपने डांस से हिलाया खचाखच लोगों से भरा स्टेज: सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता का वह मुकाम हासिल किया है। जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होती। सपना ने छोटी उम्र में ही घर चलाने के लिए स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया था और आज वह हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
वहीं उनके डांस के लाखों दीवाने हैं, वह जिस भी शो या पार्टी में शिरकत करती हैं, वहां की शान बढ़ जाती है. सपना चौधरी अपने डांस में अपनी पूरी एनर्जी लगाती हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी दोगुनी एनर्जी के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं. पिंक कलर का सूट पहने वह अपने अंदाज में चार चांद लगा रही हैं.
सपना चौधरी ने अपने डांस से हिलाया खचाखच लोगों से भरा स्टेज
इस वीडियो में सपना चौधरी ‘गांव के लठ देरी’ गाने पर स्टेज पर कमर तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना ने सूट सलवार पहना हुआ है.