बॉलीवुड फिल्मों के संस्कारी बाबूजी ने रियल लाइफ में अपनी बहू के साथ ही कर दिया बड़ा कांड, रिश्ते को किया शर्मशार….
Sanskari Babuji of Bollywood films did a big scandal with his daughter-in-law in real life, shamed the relationship....

बॉलीवुड के अभिनेता आलोक नाथ को तो हर कोई जानता ही होगा जिनको संस्कारी बाबूजी के नाम से भी जाना जाता है वही आज उनका 66 वा जन्मदिन है और 10 जुलाई 1956 को जन्मे आलोक नाथ ने बहुत सी फिल्में और टीवी सीरियल में काम किया है और उन्होंने ज्यादातर पर्दे पर तो एक पिता का रोल भी अदा किया है!
वहीं बॉलीवुड में हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में आलोक नाथ ने संस्कारी पिता का महत्वपूर्ण किरदार भी निभाया है इन सबके अलावा कई टीवी सीरियल में भी उनको संस्कारी बाबूजी का ही टैग मिला हुआ है हालांकि पर्दे पर उनको भले ही यह टैग मिल चुका हो लेकिन असली जिंदगी तो उनकी कॉपी दादा विवादों से भरी रही है आज उनकी जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं-
जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि आलोक नाथ बड़े पर्दे पर सैफ अली खान से लेकर अमृता राव जैसे कई कलाकारों के पिता का रोल निभाते हैं इतना ही नहीं बल्कि फिल्म अग्निपथ में महज 34 साल की आयु में ही वह अमिताभ बच्चन के पिता का किरदार भी निभा चुके हैं और उस समय अमिताभ बच्चन 48 साल के हुआ करते थे लेकिन आलोक नाथ ने उनसे छोटे होने के बावजूद भी उनके पिता का किरदार निभाया था!
वही 80 के दशक के आलोक नाथ और अभिनेत्री नीना गुप्ता के अफेयर की खबरें भी आप लोगों ने सुनी ही होगी दोनों को एक सेट पर अक्सर साथ में समय बिताते हुए देखा जाता था और उस समय टीवी सीरियल बुनियाद में नीना गुप्ता ने आलोक नाथ की बहू का किरदार भी निभाया था वही ऐसे में दोनों की नजदीकियों की खबरें भी काफी आ रही थी और उस पर निभाए गए किरदारों को दिल से लगा लेते थे और ऐसे में ससुर और बहू के किरदार निभाने वाले कलाकारों की नजदीकी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई कि उनका रिश्ता भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया!
वही आलोकनाथ सबसे ज्यादा विवाद में तो उस समय आ गए थे जब मी टू विवाद में इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने उनके ऊपर छेड़खानी के इल्जाम लगाए थे साल 2018 में इंडस्ट्री की कई महिला कलाकारों ने आलोक नाथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती के इल्जाम लगाए इतना ही नहीं बल्कि निदेशक विनीता नंदा ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से खुलासा भी किया था कि आलोक नाथ ने नशे की हालत में उनके साथ और इन बातों को लेकर आलोक नाथ की उस समय काफी बदनामी भी हुई!