सलमान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में हाथ से छुपाते दिखीं अपना बेबी बंप, जल्द मां बनने वाली है एक्ट्रेस…देखें फोटो…..
Salman's sister Arpita Khan was seen hiding her baby bump with her hand at Eid party

सलमान खान की बहन अर्पिता खान इन दिनों अपनी ईद पार्टी को लेकर सुर्खियों में हैं। अर्पिता खान खान की ईद पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर आयोजित पार्टी में सलमान, कार्तिक आर्यन समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए. इस पार्टी के दौरान सलमान खान ब्लैक ड्रेस में नजर आए।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के लुक ने सबका ध्यान खींचा. वहीं, कैटरीना कैफ भी पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान कैटरीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कैटरीना के इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ने लगी. उनके इस वीडियो को देखकर कुछ लोग कह रहे हैं कि वह दुपट्टे और हाथ से अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं!
View this post on Instagram
कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं?
दरअसल कटरीना कैफ हाल ही में अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में पहुंची थीं। पार्टी में वह सफेद ढीले-ढाले अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने दुपट्टा और शूज भी कैरी किया है। इस दौरान वह दुपट्टे को पेट के पास रखे हुए थीं। साथ ही उनका हाथ ज्यादातर पेट पर ही रहता था।
Katrina Kaif makes heads turn at her at Aayush Sharma and Arpita Khan’s Eid Party and how 😍❤️#Pinkvilla #KatrinaKaif #AayushSharma #ArpitaKhan #Eid2023 #EidAlFitr #EidCelebrations #EidParty pic.twitter.com/JUQFG1BAjL
— Pinkvilla (@pinkvilla) April 22, 2023
इस लुक में वह बेहद प्यारी लग रही थीं। एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए. इस दौरान वह दुपट्टे को संभाल रही थीं और उनका हाथ ज्यादातर पेट पर था। ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ के इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वो प्रेग्नेंट हैं? रौनक नाम के एक यूजर ने लिखा कि वह प्रेग्नेंट लग रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि वो प्रेग्नेंट हैं? रवि नाम के एक यूजर ने लिखा कि लोग कह रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट दिख रही है लेकिन यह सच नहीं है और हर कोई शादीशुदा महिलाओं का ही पेट क्यों देखता है। वहीं अकेले पार्टी में पहुंचने पर कुछ लोग सवाल पूछने लगे कि विक्की कहां है? क्या दोनों तलाक ले रहे हैं? यूजर ने यहां तक लिखा कि यह उनके तलाक का इशारा है कि वह अकेले ही पार्टी में शामिल हुए हैं।