सलमान खान ने श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के छोटे कपड़ो पर कह दी ऐसी बात दोनो माँ बेटी को भी आ जाये शर्म।
Salman Khan said on the small clothes of Shweta Tiwari's daughter Palak Tiwari, such a thing that both mother and daughter should also feel ashamed.

किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पलक तिवारी ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म के सेट पर महिलाओं के कपड़ों को लेकर बनाए गए नियमों का खुलासा किया। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा उसे गलत तरीके से लिया गया है. लेकिन इस पर सलमान खान या फिल्म की अन्य अभिनेत्रियों का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया। लेकिन अब सलमान खान ने एक टीवी शो में इस बारे में बात की है.
एक टीवी शो में इस विषय पर बात करते हुए सलमान खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह महिला शरीर बहुत कीमती है। वे जितने अधिक ढके हों, उतना अच्छा है। माहौल थोड़ा अलग है… यह महिलाओं के बारे में नहीं है। यह पुरुषों के बारे में है। जिस तरह से पुरुष महिलाओं को देखते हैं, आप जानते हैं, आपकी बहनें, आपकी पत्नियां, आपकी मां… मुझे यह पसंद नहीं है। मैं नहीं चाहता कि वे इन चीजों से गुजरें।”
गौरतलब है कि पलक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सलमान के सेट पर यह नियम है कि कोई भी लड़की कम नेक वाले कपड़े नहीं पहन सकती है। इसके पीछे एक कारण था। वह एक परंपरावादी हैं और कहते हैं कि लड़कियां जो चाहें पहन सकती हैं। लेकिन उनके साथ काम करने वाली लड़कियों को हमेशा सुरक्षित और सुरक्षित रखना चाहिए। सेट उनका पर्सनल स्पेस नहीं है जहां वह हर किसी पर भरोसा कर सकें। इसलिए उन्हें अपने आसपास की बच्चियों की सुरक्षा की चिंता सता रही है।
बता दें, यह पहली बात नहीं है कि पलक तिवारी सलमान खान के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले पलक तिवारी ने ‘अंतिम’ में असिस्टेंट के तौर पर काम किया था।