बॉलीवुड

सलमान खान ने खोल दी श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की किस्मत, जाने कैसे।

Salman Khan revealed the fate of Shweta Tiwari's daughter Palak Tiwari, know how.

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। वह अपनी बेटी पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की सफलता से बेहद खुश हैं। बता दें कि सलमान खान स्टारर यह फिल्म ईद के मौके पर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म में पलक की परफॉर्मेंस देखकर हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. अब पहली बार किसी बड़े पर अपनी बेटी को देखकर श्वेता को कैसा लग रहा है? उन्होंने इस बारे में बताया है.

बेटी पलक तिवारी की परफॉर्मेंस देखने के बाद श्वेता तिवारी ने ETimes को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी बेटी के लिए बहुत खुश हैं। उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। वह पलक के बोलने और रहन-सहन के तरीके से काफी प्रभावित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी बेटी को उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देगा। मैंने हाल ही में थिएटर में फिल्म देखी और मुझे आशा है कि आप भी देखेंगे। मुझे हमेशा उन पर गर्व महसूस होता है, चाहे वह फिल्म करें या कुछ और। वह एक प्यारी बच्ची है। जब भी मैं उसे बात करते या व्यवहार या घर में रहने के तरीके को देखता हूं तो मुझे उस पर गर्व होता है।

इसे अपने दम पर बनाने की कोशिश करो

बता दें कि हाल ही में पलक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा था कि वह इंडस्ट्री में अपने दम पर जगह बनाने की कोशिश करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘मैं न तो कोई स्टार किड हूं और न ही कोई आम आदमी। मुझे एक ही फायदा हुआ है कि लोग मुझे आसानी से पहचान लेते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि इस वजह से (मां एक्ट्रेस होने के नाते) मुझे बहुत काम मिलने लगा है। हालांकि मैं अब भी खुद को लकी मानती हूं। ये मेरे लिए नया है, पहले भी लोग मुझे पहचानते थे लेकिन मेरी मां की उपलब्धियों की वजह से.

‘किसी का भाई किसी की जान’ की कमाई

बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ से पहले पलक फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली थीं। जिसे सलमान खान के भाई अरबाज खान बना रहे थे। लेकिन अभी ठंडे बस्ते में है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पलक के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, विनाली भटनागर हैं. राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और वेंकटेश जैसे सितारे हैं। आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने इन चार दिनों में 78 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अब धीरे-धीरे 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब पहुंच रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button