बॉलीवुड

सैफ की बेटी सारा अली खान ने अपनी शादी को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा, कहा: सिर्फ अपने मामा से ही शादी करूंगी… जानें कौन है मामा….

Saif's daughter Sara Ali Khan made a shocking disclosure about her marriage, said: I will marry only my maternal uncle... Know who is maternal uncle....

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

आप तो जानते ही होंगे कि सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान अपने एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। सारा अली खान इन दिनों खूब सुर्खियो में बनी रहती है। सारा अली खान अपनी पर्सनल और प्रॉफेशनल लाइफ की सुर्खियों में बनी रहती है। उन्होंने अपने पिता के सामने अपने मामा के साथ शादी करने की बात कही है।

आप को बता दें कि करण शर्मा के शॉ कॉफी विद करण में सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान के साथ पहुंची थी। जहां उन्होंने खूब मस्ती की थी।

जब करण जौहर ने सारा अली खान से शादी को लेकर सवाल किया और पूछा कि वह किस एक्टर से शादी करना चाहती है। तब सारा ने कहा कि वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहती है। ये जानकर उनके पिता सैफ अली खान भी हैरान रह गए।

वहीं सारा ने आगे कहा कि इसके अलावा वह कार्तिक आर्यन के साथ भी शादी कर सकती है और डेट भी करना चाहती है। तो सैफ अली खान ने हंसकर कहा कि अगर कार्तिक के पास बैंक बैलेंस है तो उनके साथ डेट पर जा सकती है। वहीं पिता की बात सुनकर सारा हंसने लगी।

आप को बता दें कि सैफ अली खान ने दो शादियां की है। उनकी पहली पत्नी का नाम अमृता सिंह था। जिनके दो बच्चे थे। एक बेटी नाम सारा औऱ एक बेटे का नाम इब्राहिम खान है।

अमृता से तलाक लेने के बाद करीना कपूर से दूसरी शादी की। करीना कपूर भी दो बच्चों की मां बनी। वहीं रणबीर कपूर करीना कपूर के चचेरे भाई है। ऐसे में सारा अली खान उनके मामा लगेंगे।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button