सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा ही कोई ना कोई मजेदार वीडियोस वायरल होती ही रहती है! वही हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जो 14 साल की मूमल महर नाम की एक लड़की की है! इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की सूर्यकुमार यादव की तरह हैरतअंगेज शॉट्स खेल रही है! सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग उस लड़की की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं!
मगर हम आपको इस लड़की की कुछ खास जानकारी दे तो इस लड़की का नाम मूमल मेहर है जो राजस्थान के बाड़मेर गांव की रहने वाली है इस लड़की को क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद है और यह क्रिकेटर की भी बहुत बड़ी फैन है आठवीं का पड़ती है और उसको खेलने कूदने का भी बेहद शौक है सबसे ज्यादा मोबाइल को क्रिकेट खेलना पसंद है रोजाना स्कूल से लौटने के बाद गांव के बच्चों के साथ मिलजुलकर वह क्रिकेट भी खेलती है!
इसी भी सोशल मीडिया पर मूमल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में mindboggling strokes खेलती दिख रही है! हालांकि सोशल मीडिया पर क्रिकेट से रिलेटेड कहीं वीडियोस वायरल होती रहती है उनमें सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की वीडियो शेयर करते रहते हैं! वही आपको यह भी बता दें कि वायरल हो रही हूं बल्कि इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरू…क्या बात है…तुम्हारी बैटिंग को मैंने काफी एन्जॉय किया!
Kal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏👧🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20
(Via Whatsapp) pic.twitter.com/pxWcj1I6t6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2023
सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने मुमल की जमकर तारीफ ए भी की है यहां तक लड़की का परफॉर्मेंस देखने के बाद सचिन तेंदुलकर को भी यह सलाह देते हुए कहा है कि वह उस लड़की के लिए मदद करें ताकि वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ सके! वही आपको यह भी बता दें कि यह वीडियो 2 दिन पहले का है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया से लेकर केंद्र सरकार, मंत्री कौशल चौधरी जो बाड़मेर से सांसद भी है!
दिल्ली की महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल, भाजपा के पाली सांसद पीपी चौधरी समेत अनेक नेताओं ने मूमल का वीडियो शेयर किया@ इतना ही नहीं सतीश पूनिया ने तो फोन पर बच्ची के साथ काफी लंबी बातें भी की है और उनका कहना यह है कि क्रिकेट पिच सहित विभिन्न साधनों को लेकर वह विधानसभा में मांग उठाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि जितनी मदद हो सकती है उनकी मदद करेंगे!