जब नेशनल टीवी पर लाइव शो में सचिन और सीमा हैदर हुए रोमांटिक, लाखों के सामने तोड़ी सारी हदें, एंकर ने उठकर रोका, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बबाल….

पाकिस्तान की सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीना की प्रेम कहानी की खबरों के बीच अब इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे को देखकर रोमांटिक हो रहे हैं.
- जब सालों बाद मिले Ex GF अमृता सिंह के बच्चों के साथ सनी देओल ने लोगों से भरी पार्टी में किया ये कांड, वायरल वीडियो से इंटरनेट पर मचा धमाल…..
- एशिया कप के बीचोबीच विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान? गब्बर शिखर धवन की हुई वापसी? रिंकू सिंह का हुआ डेब्यू….. | World Cup 2023 Update
- ऐश्वर्या राय बच्चन ने खोले अपने बेडरूम के काले राज? बताया- रात भर सोने नहीं देते अभिषेक… वजह जानकार रह जायेगे दंग…
- आश्रम वेब सीरीज की पम्मी पहलवान ने इस वेब सीरीज में पार की सारी हदें कमरे की कुंडी लगाकर कान में हेडफोन लगाकर देख वेब।
- शाहरुख खान की फ़िल्म जवान के विरोध में आई करणी सेना शाहरुख़ खान की बड़ी मुश्किलें।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये दोनों अपने वकील एपी सिंह के साथ एक टीवी चैनल से बात कर रहे थे. इस बीच सचिन अपना चेहरा बाउंड्री के करीब ले जाते हुए नजर आते हैं.
लाइव टीवी पर रोमांस
ऐसा लगता है कि वह सीमा को किस करना चाहते हैं लेकिन इससे पहले कि दोनों के बीच कुछ होता, टीवी चैनल की एंकर यह कहती सुनाई देती हैं, ‘सचिन जी, कैमरा अभी भी चालू है।’ इसके बाद दोनों शर्माकर वहां से हट जाते हैं. सीमा का कहना है कि वह उसके कान में कुछ फुसफुसाने की कोशिश कर रहा था।
Sachin to naughty ho ra 🤣🤣pic.twitter.com/cx8raubv9P
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) September 3, 2023
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सचिन-सीमा के वकील एपी सिंह एंकर से कहते हैं कि उनका प्यार अमर है. चाहे वो कैमरे के सामने हों या कैमरे के पीछे. ये प्यार की मिसाल है.