Ruined Gautam Adani out of the top 20 list of the world’s rich: दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) के लिए साल 2023 काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। एक वक्त था जब कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच सकते हैं। वहीं, हालत यह है कि अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी टॉप 10 में कहीं नहीं हैं, टॉप 20 में तो दूर। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी को बड़ा झटका दिया है। अडानी ने पिछले साल 44 अरब डॉलर की कमाई की थी, लेकिन पिछले पांच दिनों में उससे ज्यादा का नुकसान हुआ है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, अडानी को इस साल अब तक नेटवर्थ में 48.5 अरब डॉलर (करीब 39,61,72,49,25,000 रुपये) का नुकसान हुआ है। अदानी ग्रुप के सभी दस शेयरों में भी बीते दिनों भारी गिरावट देखी गई थी। इससे अडानी को एक ही दिन में 12.5 अरब डॉलर का झटका लगा और उनकी नेटवर्थ घटकर 72.1 अरब डॉलर रह गई। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वह लगातार नीचे खिसक रहे हैं। साथ ही एशिया में भी उनका राज्य छिन लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े अरबपति बन गए हैं।

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के कई शेयरों में 60 फीसदी तक की गिरावट आई है. इसी वजह से ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी सीधे 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल यानी 2023 की बात करें तो गौतम अडानी की संपत्ति 59.2 अरब डॉलर घटकर 61.3 अरब डॉलर रह गई है. अदानी को महज एक हफ्ते में 52 अरब डॉलर का बड़ा झटका लगा है।

पिछले साल की बात करें तो दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में सिर्फ दो भारतीयों की संपत्ति में इजाफा हुआ था। इनमें गौतम अडानी और मुकेश अंबानी भी शामिल थे। कमाई के मामले में अडानी पहले नंबर पर थे। एलन मस्क और जेफ बेसोस समेत अमेरिकी अरबपतियों के लिए साल 2022 अच्छा साबित नहीं हुआ। हालांकि अब उनके अच्छे दिन शुरू हो गए हैं और गौतम अडानी के बुरे दिन चल रहे हैं.

साल 2023 की बात करें तो एलन मस्क ने अब तक 36.5 अरब डॉलर की कमाई की है. कमाई के मामले में नंबर वन बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपनी नेटवर्थ में 30.7 बिलियन डॉलर और जेफ बेजोस ने 29.3 बिलियन डॉलर की वृद्धि की है। पिछले एक महीने में मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में भी 24.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। बर्नार्ड अरनॉल्ट अब अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि फोर्ब्स की लिस्ट में गौतम अडानी को नेटवर्थ के मामले में 17वें स्थान पर दिखाया गया है।

इस लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ 64.2 अरब डॉलर बताई गई है। इधर गौतम अडानी ग्रुप ने अपनी प्रमुख कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपए के एफपीओ को भी वापस ले लिया है। अदाणी ने खुद एक बयान जारी कर निवेशकों से समूह में विश्वास बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *