अजब गजब

ROYAL ENFIELD VIRAL BILL : साल 1986 के रॉयल इनफील्ड की कीमत बना चर्चा का विषय , कर रहा है हर कोई इंटरनेट पर खोज

ROYAL ENFIELD VIRAL BILL: The price of Royal Enfield of the year 1986 became a topic of discussion, everyone is searching on the internet

इंडिया की पॉपुलर बाइक में से एक कंपनी ‘रॉयल इनफील्ड’ के मॉडल एनफील्ड बुलेट 350 सीसी के 1986 किसी का एक बिल बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ! बता दे कि इस वायरल बिल में आप देख सकते हैं कि यह बिल साल 1986 का है ! इस बिल पर एनफील्ड बुलेट 350 सीसी की प्राइस की पूरी डिटेल दी गई है ! बाइक कंपनी ने अपनी इस बाइक मॉडल में तब से लेकर आज तक कई सारे बदलाव किए हैं ! लेकिन इसके बावजूद भी रॉयल इनफील्ड की पॉपुलरटी में कोई कमी नहीं आई !

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 1986 के इनफील्ड रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 सीसी बाइक का यह बिल काफी चर्चा में बना हुआ है ! बता दें कि इस बिल के अनुसार यह बाइक आज से 37 साल पहले खरीदी गई थी ! इसकी सबसे खास वजह यह है कि इसमें दिखाया गया बाइक का रेट और आज के समय में इस बाइक के रेट दोनों में काफी जमीन आसमान का अंतर साफ दिखाई दे रहा है ! जिसकी वजह से यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है !

इस बिल में दी गई जानकारी से बाइक लवर हुए हैरान

पेट्रोल और डीजल की कीमत भी काफी कम थी ! आज के मुकाबले में तो कुछ भी नहीं थी ! इस बाइक को 1986 में खरीदा गया था !जब इस बाइक की कीमत महज 18700 बताई गई है ! वहीं अगर हम बात करें आज 2023 में इस बाइक को खरीदने के लिए कम से कम ₹180000 चुकाने होंगे ! इसके साथ हम बात करें उस वक्त के पेट्रोल और डीजल के कीमतों की तो !

उस समय पेट्रोल ₹7 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹10 प्रति लीटर बताई जा रही है ! इस बिल को देखकर इतनी तो जानकारी सामने आ रही है कि 1986 से लेकर 2023 तक में काफी बड़े-बड़े बदलाव हो गए है ! यह बदलाव इस बाइक की कीमत के साथ साथ इस बाइक में किए गए दर्जनों बदलाव भी शामिल हैं ! पेट्रोल-डीजल की बात तो ₹7 प्रति लीटर मिलने वाला पेट्रोल आज ₹100 को भी पार कर चुका है !

इस ऑटो कंपनी द्वारा हुआ है इस बाइक का बिलिंग वायरल

इस बिल के अनुसार यह भारत के झारखंड राज्य में स्थित है ! भारत के झारखंड राज्य के ‘संदीप ऑटो कंपनी’ द्वारा इस बाइक की बिलिंग की गई है ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब पहले इसका नाम रॉयल इनफील्ड नहीं बल्कि ‘इनफील्ड बुलेट’ था ! वही हाल की जानकारियों के अनुसार इस बाइक को लेकर और भी खबरें सामने आ रही हैं !

कहा जा रहा है कि रॉयल इनफील्ड बुलेट में जल्द ही 650 सीसी इंजन वाला बुलेट लॉन्च करने की तैयारियां चल रही हैं ! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बिल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ! ना ही कंपनी की तरफ से तो ना ही कोई व्यक्ति सामने आया है ! रॉयल फील्ड कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार अभी तक सिर्फ 350cc और 500 सीसी इंजन वाले वाहनों का दोपहिया बाइक का निर्माण किया गया है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button