रिंकू सिंह ने रचा इतिहास सुपर ओवर में बना दिये इतने रन विरोधी टीम के छुटे पसीने।

आईपीएल के बाद से लगातार दुनिया भर में नई टी20 लीग सामने आ रही हैं. भारत में भी राज्यों ने अपनी लीग शुरू कर दी है। इसी क्रम में यूपी में उत्तर प्रदेश टी20 लीग की शुरुआत हो गई है. टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू हुआ था. 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े और उभरते नाम हिस्सा ले रहे हैं. इसमें रिंकू सिंह भी हैं. आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले रिंकू लीग में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेल रहे हैं. यहां भी रिंकू ने धमाल मचा दिया है.
उत्तर प्रदेश टी20 लीग के तीसरे मैच में मेरठ मावेरिक्स का सामना काशी रुद्रस से हुआ. ये मैच टाई हो गया था. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी ने 16 रन बनाए। सुपर ओवर, ये स्कोर बहुत बड़ा है. मेवरिक्स के लिए रिंकू सिंह ओपनिंग करने आए. पहली गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके.
- करोड़ो की मालकिन होने के बाद भी सपना चौधरी आज भी अपने घर खुद लगाती है पोछा-झाड़ू फोटो हुई इंटरनेट पर वायरल।
- सचिन तेंदुलकर से जल्द छीना जाएगा भारत रत्न?घर के बाहर विधायक कर रहे है प्रदर्शन जाने क्यों।
- तारा सिंह के बाद अब टाइगर 3 के सलमान खान पाकिस्तान में करेंगे तांडव, tiger-3 (2023) release date, cast, trailer here
- बधाई हो! चांद के बाद अब सूरज पर ISRO ने किया हिंदुस्तान का नाम रोशन, Aditya L1 की सफल लांचिंग…, चारो तरफ जश्न का माहौल….#AdityaL1Launch
- भारत और पाकिस्तान में से कौंन जीतेगा आज का मैच? क्लिक करके दे सही उत्तर….
मेरठ को अब बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के खिलाफ 5 गेंदों पर 17 रनों की जरूरत थी। रिंकू ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाया। अगली गेंद को मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर भेज दिया गया. फिर अगला छक्का लॉन्ग ऑफ पर मारकर अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते सुपर ओवर में जीत दिला दी।
2023 एक सपने जैसा रहा है
2023 रिंकू सिंह के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है. आईपीएल में केकेआर के खिलाफ रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच की आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने टूर्नामेंट में कई और दमदार पारियां खेलीं. इसके बाद उन्हें आयरलैंड दौरे और एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह मिल गई. रिंकू ने आयरलैंड में अपनी पहली ही पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी की थी.
रिंकू मैच में संघर्ष कर रहे थे
सुपर ओवर में कमाल करने वाले रिंकू सिंह मैच में संघर्ष कर रहे थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने 4 विकेट पर 181 रन बनाए। रिंकू सिंह 22 गेंद पर 15 रन ही बना सके. माधव कौशिक ने 52 गेंदों पर सर्वाधिक 87 रनों की पारी खेली. जवाब में काशी रुद्राज़ ने भी 181 रन बनाए. ओपनर कर्ण शर्मा ने 58 और शिवम बंसल ने 57 रन बनाए।