भोजपुरी से बॉलीवुड और फिर साउथ तक अपना सिक्का जमाने वाले अभिनेता रवि किशन आज किसी फिल्म से दूर राजनीति में सक्रिय हैं. वे बीजेपी सीट से गोरखपुर के सांसद हैं. रवि किशन भले ही सिनेमा से दूर हों, लेकिन उनकी बेटी ने सिनेमा में कदम रखा है। अभिनेता की बड़ी बेटी रीवा किशन ने अक्षय खन्ना की फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
लोगों ने फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ में रीवा किशन की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। इसमें उनके अपोजिट अक्षय के अलावा प्रियांक शर्मा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म 3 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कभी छोटी सी दिखने वाली रीवा अब 23 साल की उम्र में काफी ग्लैमरस दिखने लगी हैं। फिल्म में भी उनकी खूबसूरती का तड़का बखूबी लगाया गया है।
रवि किशन चार बच्चों के पिता हैं, जिनमें से उनकी 3 बेटियां (रेवा, तनिष्क और इशिता) और एक बेटा सक्षम है। अभिनेता की पत्नी प्रीति हैं। रवि किशन ने मुंबई में काफी संघर्ष किया। इसके बाद 1991 में उन्हें फिल्म ‘पीताम्बर’ में काम करने का मौका मिला। हालांकि उनकी यह फिल्म कुछ खास नहीं चली।
इसके बाद रवि किशन ने काजोल की फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ और शाहरुख ने फिल्म ‘आर्मी’ में काम किया। यहीं से उनका जीवन धीरे-धीरे सुचारू रूप से चलने लगा। 2003 में उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ में काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने पंडित रामेश्वर का रोल प्ले किया था। रवि किशन की पहली भोजपुरी फिल्म ‘सइयां हमार’ थी। अब तक उन्होंने भोजपुरी की 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।