रवीना टंडन की बेटी राशा आए दिन अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं। हालांकि, कई लोगों का कहना है कि राशा काफी हद तक अपनी मां की तरह दिखती हैं। लेकिन, अब ताजा खबरों की मानें तो राशा भी अपनी मां की तरह एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं।
जी हां, 17 साल की उम्र में राशा ने एक्टिंग करने का फैसला कर लिया है। वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसी खबरें हैं कि ‘काई पो चे’ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपने निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसमें वह राशा को साइन करने वाले हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन, इसे एक एक्शन एडवेंचर फिल्म बताया जा रहा है। अभिषेक की इस फिल्म में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इसके साथ ही उनके भतीजे अमन देवगन भी इस फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में अजय देवगन भी एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जिसमें उन्हें पहले किसी ने नहीं देखा होगा।
बताया जा रहा है कि फिल्म में अजय के लिए एक खास लुक भी डिजाइन किया गया है। राशा की बात करें तो उनकी मां रवीना ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। जिसके बाद उनके दो बच्चे राशा और रणबीर हुए।