भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा हमेशा ही अपने दरिया दिल के लिए जाने जाते हैं इसमें तो कोई दोहरा ही नहीं है! जब भी देश के अंदर कोई बड़ा और अच्छा काम करता है तो दिल खोल कर रतन टाटा उसका स्वागत करते हैं और उसके ऊपर तोहफों की बरसात कर देते हैं!
ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है लेकिन इस बार जीतने वालों को नहीं बल्कि हारने वालों के लिए रतन टाटा ने एक बड़े इनाम की घोषणा की है! जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है सोशल मीडिया पर हम लोग नामक पेज ने इस बात की जानकारी शेयर की है और साथ ही रतन टाटा का कार के साथ एक तस्वीर भी किया है!
हम लोग नामक इस बात की जानकारी आई है कि मेडल पाने वालों का है केवल रतन टाटा हार कर जीतने वालो को याद रखते है! टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूकने वाले सभी एथलीटों को ₹800000 कीमत की गाड़ी मुफ्त में देंगे!
मेडल पाने वालों का हर कोई सम्मान करता है।
केवल "रतन टाटा" हार कर जितने को याद रखते है।
टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूकने वाले सभी एथलीटों को 8 लाख रुपये कीमत गाडी मुफ्त में देगी। pic.twitter.com/49pHefAI9d— Queers for Future Berlin (@humlogindia) August 14, 2021