इस बड़ी वजह से बच्चन परिवार की बहू बनने का सपना टूट गया था रानी मुखर्जी का, परिवार को मंजूर था रिश्ता, जानें क्या हुआ ऐसा….

जैसा कि आप सभी जानते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां हर कोई किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बना रहता है! किसी न किसी अभिनेता या अभिनेत्री के अफेयर के चर्चे होते रहते हैं और हाल ही में हम आपके लिए कुछ ऐसा ही लेकर आए हैं, आपको बता दें कि इस खबर के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। है। लोगों का जीवन बहुत बदल गया था!
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी फिल्म ब्लैक में एक साथ नजर आई थी, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी एक दूसरे के अपोजिट नजर आए थे, इस फिल्म में निर्देशक एक प्रसिद्ध निर्देशक के रूप में नजर आए थे. . संजय लीला भंसाली. संजय लीला भंसाली की इस बेहतरीन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी, वहीं इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था. आपको बता दें कि अमिताभ ने इस फिल्म में काम करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया था। यह फिल्म साल 2005 में रंगीन पर्दे पर आई थी, यानी इस फिल्म को लगभग 16 साल बीत चुके हैं।
T 3804 – Black… a movie way ahead of its time. Every dialogue, every instance in the movie was so beautifully crafted, that it has engraved its existence in everyone's heart, including mine. #16YearsOfBlack #RaniMukerji #SanjayLeelaBhansali @bhansali_produc pic.twitter.com/ev9ShXRymi
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 4, 2021
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी, इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था, लेकिन अब आप सोचेंगे कि अब तक सब कुछ ठीक चल रहा है, फिर दिक्कत क्या है. है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फिल्म में दिखाए गए सारे चीन से बच्चन परिवार हिल गया था!
T 3804 – Black…a movie way ahead of its time. Every dialogue, every instance in the movie was so beautifully crafted, that it has engraved its existence in everyone's heart, including mine. #16YearsOfBlack #RaniMukerji #SanjayLeelaBhansali @bhansali_produc pic.twitter.com/upMLqqRA24
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 4, 2021
दरअसल अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने फिल्म युवा में साथ काम किया था, जिसके चलते दोनों के बीच काफी नजदीकियां थीं, लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई और उसके बाद इन दोनों की जोड़ी ने एक के बाद एक कई जबरदस्त फिल्में कीं। ने करदी? और दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी और इतना ही नहीं जया बच्चन को रानी मुखर्जी भी बहुत पसंद थीं, वह इन दोनों से जल्द शादी करना चाहती थीं लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाया!
Beautiful….Abhishek & Rani 😉 #KANK @juniorbachchan pic.twitter.com/qkehzBltaT
— ❤Miss Chandni❤ (@main_sabrina) June 16, 2013
फिर आते हैं ब्लैक फिल्म की कहानी, इस फिल्म में एक सीन था जिसमें रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे के काफी करीब आते नजर आ रहे हैं और उनके बीच कुछ बहुत ही रोमांटिक होता है। फिल्म के लिए किया गया यह सीन निजी जिंदगी में काफी कारगर साबित हुआ। माना जा रहा है कि अभिषेक को भी यह सीन बिल्कुल पसंद नहीं आया। कभी बच्चन परिवार की चहेती मानी जाने वाली रानी अब परिवार की आंखों में दस्तक दे रही थी. और यहीं से अभिषेक और रानी के रिश्ते में खटास आ गई।