तय समय से 3 महीने पहले ही राम मंदिर बनकर हो जाएगा तैयार मंदिर की खूबसूरत फोटो हुई वायरल।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर राम भक्तों के मन में काफी उत्साह है ! सनातन धर्म सनातन धर्म वालों के लिए यह एक बेहद ही उत्सव भरा माहौल होगा ! भक्तों के इंतजार की घड़ी अब जल्दी खत्म होने वाली है ! क्योंकि अयोध्या में भगवान राम मंदिर में रामलला विराज होने की शुभ तिथि का चयन हो चुका है ! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी साल के अंत तक भगवान राम अपने मूल गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे !
ऐसे में राम भक्तों के लिए यह किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होगा ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हाल ही में अयोध्या के दौरे पर निकले हैं ! उन्होंने खुद राम मंदिर के सारे कार्य निर्माण की जांच की है ! मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मंदिर का काम जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए हैं ! हाल ही में राम मंदिर के गर्भ गृह से लेकर मंदिर के प्रांगण की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं ! जिन्हें देखने के बाद हर कोई जय जयकार कर रहा है !
देखें अयोध्या के राम मंदिर की दिल मोह लेने वाली खूबसूरत तस्वीरें
इस तस्वीर में सबसे पहले आप मंदिर के गर्भ गृह को देख रहे हैं ! जहां पर राम लला विराज होने वाले हैं तस्वीर में मजदूर पूरी मेहनत करते हुए इस काम को पूरा करते हुए दिखाई दे रहे हैं! बता दें कि इस मंदिर में सूरज ढलने के बाद इसका नजारा कुछ और ही होगा जो इसकी खूबसूरती को बेहद खूबसूरत बना देगा ! इस मंदिर को बनाने के लिए बड़े-बड़े स्तम्भ भी तैयार किए जा रहे हैं ! जिन पर बहुत ही स्पेशल नाकाशी की गई है !
राम मंदिर में हर एक पत्थर पर बेहद खूबसूरत नकाशी की जा रही है ! इसका काम पूरे जोरों शोरों से चल रहा है ! इतना ही नहीं मंदिर को तैयार करने के लिए कारीगर भी बाहर से बुलाए गए हैं ! जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर एक ऐसा मंदिर है जहां ना केवल देश बल्कि विदेशी नागरिक भी हजारों संख्या में आते हैं ! हाल ही में अयोध्या मंदिर को लेकर कुछ तस्वीरें वायरल हुई है ! इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मंदिर के निर्माण कार्य 3 महीने पहले ही पूरा हो जाएगा !
बात करें मंदिर की राम मंदिर की तो पहले फेज के क़रीब 75 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है ! भगवान राम के गर्भ ग्रह में करीब 167 खंभे लगाए जा रहे हैं ! जिस पर एक से बढ़कर एक नक्काशी की गई है ! जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 2024 में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के द्वार दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे ! राम मंदिर का निर्माण कार्य मंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन पर 5 अगस्त 2020 को शुरू किया गया था ! कहा जा रहा है कि इसका निर्माण कार्य समय से पहले ही खतम हो जायेगा !