सलमान खान को अपना भाई बताने वाली राखी सावंत की मां का हुआ निधन, फूट-फूट कर रोने लगी एक्ट्रेस, वीडियो देख लोग भी हुए इमोशनल…..
Rakhi Sawant's mother who told Salman Khan as her brother passed away, the actress started crying bitterly, people also became emotional after watching the video.....

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की मां पिछले कुछ समय से काफी बीमार चल रही थी ! जिन्हें लेकर अब खबर आ रही है कि उनका निधन हो चुका है ! मां के निधन की खबरें सुनकर एक्ट्रेस राखी सावंत का रो-रो कर बुरा हाल है ! बता दे कि राखी सावंत की मां काफी लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही थी ! जिसके चलते काफी लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थी ! राखी अपनी मां के बेहद करीब थी ! उन्होंने अपनी मां से जुड़ी हर एक खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया !
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैन लगातार इनकी मां के ठीक हो जाने की दुआएं कर रहे थे ! एक्ट्रेस में भी कई बार अपने पोस्ट और तस्वीरों के जरिए अपनी मां के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए भी कहा था ! लेकिन ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से राखी सावंत की मां लड़ ना सकी और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है ! इस दौरान राखी सावंत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है !
माँ की याद में राखी का हुआ बुरा हाल
इन तस्वीरों और वीडियो में राखी सावंत फूट-फूटकर रट हुए दिखाई दे रही है ! इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी बातें कह दी हैं जिसकी वजह से वह अब सुर्खियों में छाई हुई हैं ! दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी मां के देहांत के बाद रोते-रोते मीडिया के सामने सलमान खान को लेकर कुछ बातें कहीं हैं ! जिसके बाद से राखी सावंत सुर्खियों में हैं ! राखी सावंत की मां काफी लंबे समय से ब्रेन टयूमर्स जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थी ! अपनी इस लड़ाई में उन्हें जीत हासिल ना हुई और 28 जनवरी को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया !
View this post on Instagram
राखी खुद भी जानती थी कि उनकी मां की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है ! वही डॉक्टर भी राखी सावंत को सब कुछ साफ-साफ बता चुके थे ! लेकिन मां बेटी का रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है कि उन्होंने अपनी मां के लिए हर मुमकिन से मुमकिन कोशिश की ! लेकिन इन सभी कोशिशों के बाद राखी सावंत की मां अपनी बीमारी से जीत नहीं सके और उन्होंने दम तोड़ दिया !
राखी ने सलमान खान को कही ये बातें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है ! इस वीडियो में राखी सावंत अपनी मां को अस्पताल ले जाती हुई दिखाई दे रही हैं ! इस दौरान वे खूब फूट-फूट कर रोते हुए उन्होंने सलमान खान नाम लेते हुए भी कुछ बातें कही हैं ! जिसका जिक्र इस वीडियो में किया जा रहा है ! सलमान खान को याद करते हुए वीडियो में राखी ने कहा “सलमान भाई मां मर गई”
जानकारी के अनुसार राखी सावंत की मां बीते 3 सालों से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थी ! काफी लंबे समय से इनका इलाज चलता रहा था ! लेकिन लगातार इनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी ! डॉक्टरों ने राखी सावंत को पहले ही कह दिया था कि आपकी मां की हालत बेहद खराब है ! कैंसर की वजह से उनकी किडनी और फेफड़े तक फेल हो गए थे ! जिसकी वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया !