राखी सावंत ने पढ़ी 5 समय को नमाज और रखे रोजे ये देखकर लोग भड़क गए बोले…

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. राखी सावंत रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखती नजर आ रही हैं। इस बारे में उन्होंने खुद एक वीडियो के जरिए बताया है. हाल ही में राखी से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह दिन में 5 बार नमाज पढ़ती हैं। राखी सावंत के इस वीडियो पर लोग कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए.
राखी सावंत का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह पैपराजी से बात करते हुए कहती हैं कि ऐसा क्या है जो व्रत में मेकअप नहीं करती हैं। इस पर राखी सावंत की दोस्त कहती हैं कि आप बिना मेकअप के कितनी अच्छी लग रही हैं. अब सिर्फ दो दिनों में ही चेहरे पर निखार आ जाता है। देखिए 20 दिनों में आप कितनी खूबसूरत हो जाएंगी।
राखी सावंत यहीं नहीं रुकती हैं और कहती हैं, ”मैं फज्र की नमाज, जोहर की नमाज, असर की नमाज, मगरिब की नमाज और ईशा की नमाज सुबह पढ़ रही हूं. ताराबी में भी 20 रकात पढ़ रही हूं. काम भी पूरे होंगे। मैंने यह सुना है। राखी कहती है कि वह 20 रकअत कर रही है ताकि आदिल उसके पैसे लौटा दे।
View this post on Instagram
अपनी बात रखते हुए राखी सावंत वीडियो में यह भी कहती हैं, ”20 रकअत पढ़ने में पूरी रात लग जाती है. मैं अभी नई हूं. इस्लाम में मैं अभी बच्ची हूं. छोटी बच्ची हूं. .. मैं धीरे आ रहा हूं, लेकिन मैं 5 बार नमाज पढ़ रहा हूं।’ वैसे राखी सावंत के इस वीडियो पर लोग कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतना मेकअप किया है इसने।