14 अगस्त को एनडीटीवी से एक इंटरव्यू के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भारत के स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के बीच कंफ्यूज हो गए! इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही खिंचाई हो रही है! राकेश किया कि इस बातचीत में 1 मिनट 12 सेकंड सुना जा सकता है कि जब उनसे 15 अगस्त के दिन किसान प्रद र्शन के प्लान के बारे में पूछा तो राकेश ने जवाब दिया कि किसान अपने खेत को ट्रैक्टर जिले और गांव में झंडा फहराएंगे!
उन्होंने कहा कि “गणतंत्र दिवस सभी मनाएंगे!” आगे बातचीत में उन्होंने फिर एक गलती की और कहा कि उन्होंने बीजेपी पर ‘गणतंत्र दिवस’ समारोह का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए करने का आ रोप लगाया!
https://twitter.com/MeghUpdates/status/1426772982953693188
राकेश टिकैत की इस गलती के बाद सोशल मीडिया को निशाना बनाया जा रहा है! 1 ट्वीटर यूजर ने लिखा कि लंबे सबसे लंबा प्रैंक होने के कारण किसान आंदो लन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होना चाहिए यह राशि के प्रभाव में अभी चल रहा है जिसके पास शक्ति हैं 15 अगस्त को गणतंत्र दिवस मनाने की!
Farmers protest need to be registered with the Guinness World Records for being the longest prank ever played and continues to play even after the exposure under the influential leadership of Rakesh Tikait.
The man who has the power to celebrate republic day on 15th August 😅😅
— Agnostic_Exploring 🎆🎇 (@aimingforlight) August 15, 2021
वही पल्लवी नामक यूजर ने लिखा कि जब आप हाई होते हैं तब ऐसा ही होता है! एक अन्य योजना लिखा कि अंकल कल रात को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सस्ता नशा कर रहे थे शायद!
That’s what happens when you are H!GH 😂😂😂
— PallaviCT (@pallavict) August 15, 2021
Tiket uncle kal raat ko @ImranKhanPTI ke sath #SastaNasha kar rahe thay shayad
— FOI (@FatherOfAbraham) August 15, 2021