राघव चड्ढा बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ कैमरे में कैद हुए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राघव चड्ढा इससे पहले परिणीति चोपड़ा के साथ डिनर के लिए बाहर गए थे और गुरुवार को ‘लंच डेट’ के लिए उनसे फिर मिले। दोनों ने पहले डिनर मुंबई के गोरेगांव इलाके के वेस्टिन होटल में किया, जबकि लंच बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में किया। उनके लंच मीट-अप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इंटरनेट यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि क्या उनके बीच कुछ पक रहा है!
मीडिया से बात करते हुए आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ‘राजनीतिक सवाल मुझसे पूछें, परिणीति से नहीं।’ फिलहाल दोनों की इस मुलाकात का मकसद पता नहीं चल पाया है और परिणीति की टीम भी इस बारे में पूछने पर भी कुछ नहीं बता रही है!
Raghav Chadha & Parineeti Chopra spotted together at a restaurant in Mumbai, pic.twitter.com/HnQJOW8xXV
— News Arena India (@NewsArenaIndia) March 23, 2023
वायरल वीडियो में जहां राघव चड्ढा को अपनी कार में बैठे देखा जा सकता है वहीं परिणीति ब्लैक कैजुअल में नजर आ रही हैं. वह रेस्तरां में तैनात पपराज़ी का अभिवादन करता है और फिर कार में बैठने के लिए आगे बढ़ता है। इस दौरान राघव चड्ढा फॉर्मल शर्ट और पैंट पहने हुए थे। बता दें कि राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं।
वहीं परिणीति चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा जोनास की कजिन हैं। वह 2011 से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। परिणीति चोपड़ा ने ‘इशकजादे’, ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसी फिल्में की हैं। अब तक के करियर के 12 साल।