अजब गजब

IAS इंटरव्यू में पूछा गया प्रश्न औरत का वो कौंन-सा अंग है जो रात को बड़ा हो जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा माने जाने वाली आईएएस की परीक्षा बस अपने इंटरव्यू के कारण काफी सुर्खियों में रहती है हम आपको बता देंगे आईएएस की परीक्षा तीन भागों में होती है पहला और दूसरा लिखित परीक्षा जोकि प्री और मुख्य परीक्षा होता है वही इसका तीसरा भाग इंटरव्यू का होता है.

सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?
जवाब : कुलनाम

प्रश्न- तलाक होने का मूल कारण क्या है?
उत्तर- तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है, लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है। मूल कारण शादी होना है। अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा।

प्रश्न – साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बॉर्डर क्या दर्शाती है।
उत्तर- यह प्रश्न यूपीएससी 2020 में 9वां स्थान हासिल करने वाली अपाला मिश्रा से पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है। यह महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है। बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जन जीवन को दर्शाता है।

प्रश्न- ऐसी कौनसी चीज है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है ?
उत्तर- मांग में सिंदूर

सवाल- तुमने सलवार के नीचे क्या पहना हुआ है ?
जवाब- लड़की ने जवाब दिया ‘सर मैंने सलवार के नीचे पजेब और सैंडल पहनी हुई है।

सवाल– ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है?
जवाब: मांग में सिंदूर

सवाल: लड़कियां अपनी एक टांग कब उठाती हैं?
जवाब- किसी चीज़ पर चढ़ते समय.

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो लड़कियों की बड़ी और लड़को की छोटी होती है ?
जवाब : सिर के बाल।

सवाल : आपके सामने गोल गोल क्या लटक रहा है?
लड़की ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया मेरे आगे गोल लॉकेट लटक रहा है.

सवाल- लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती ?
जवाब- लड़कियां अलग से पर्स कैरी करती हैं ऐसे में वो शर्ट की जेब में सामान नहीं रखेंगी। जैसा कि लड़के पर्स, पैसे आदि रखते हैं। लड़कियों की शर्ट में वो पॉकेट्स यूजलेस ही रहेंगी इसलिए पॉकेट्स नहीं बनाई जाती हैं। दूसरा कारण ये है कि लड़कियों की शर्ट की खूबसूरती पॉकेट्स के कारण खराब न हो। यही अंतर कई बार लड़कियों की जींस/पैंट के साथ भी होता है।

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?
जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।

सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाब- अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु यह सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है। इसका सही जवाब है “पर्स”। औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन आदमी पर्स छिपाकर चलता है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।

सवाल – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब – शिलातौल कहते हैं।

सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है.
जवाबः प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है.

सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग हैं जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता है?
जवाबः आंख

सवाल: महिला का कौन सा अंग रात में बड़ा होता है?
जवाब – उनका दिमाग अगर वह शादीशुदा है तो क्योंकि रात में जब आप साथ सोते है तो आपकी बीवी आपसे वो खतरनाक सवाल पूछेगी जो आपसे मोसाद भी नही पूछ सकता ।

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।

सवाल- अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी दो ट्रेन आपस में भीड़ गईं तो आप क्या करेंगे?
जवाब- सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है। माल गाड़ी है सवारी गाड़ी। उसके बाद एक्शन लेंगे।

सवाल- वह कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “प्लैटिपस”, यह दूध और अंडा दोनों देता है।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरूरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है?
जवाब- सर्दियों के मौसम में धूप की जरूरत अधिक होती है लेकिन गर्मियों में धूप अधिक मिलती है। इसलिए इसका सही जवाब है “धूप”।

सवाल- वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है?”टाइपराइटर”।

सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है?
जवाब- “भारत” एक ऐसा देश है जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर हैं।

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- आंख।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब- अब ज्यादातर लोग इस सवाल को देखकर यही सोच रहे होंगे कि जल तो जीवन होता है, तो ऐसे में क्या चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है। तो चलिए हम आपको इस सवाल का सही जवाब बताते हैं। “प्यास” एक ऐसी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है।

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाब- “टिटोनी पक्षी” को हाथ लगाया जाए तो वह मर जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button