बॉलीवुड फिल्म पठान का क्रेज आज भी पूरी दुनिया में छाया हुआ है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म रिलीज के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में है। लोग इस फिल्म के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं और जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज प्रोफेसर फिल्म के सुपरहिट गाने ‘झूम जो पठान’ में छात्रों को डांस स्टेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, इस वीडियो को एक कॉमर्स डिपार्टमेंट के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ये JMC के प्रोफेसर्स के साथ जुड़ने की मजेदार झलकियां हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कॉलेज के खुले कैंपस में कुछ छात्राएं पठान फिल्म के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. तभी कुछ ही देर में कॉलेज के कुछ प्रोफेसर भी सामने आ गए और वे अपने डांस स्टेप्स दिखाने लगे.
View this post on Instagram
ये सभी प्रोफेसर साड़ी में डांस करते हुए कमाल लग रही हैं. अपने प्रोफेसर को डांस करते देख छात्राओं का मनोबल बढ़ गया और उन्होंने उनके साथ डांस किया. इस डांस का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई छात्र इसे शेयर कर उत्साह के साथ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पठान फिल्म के गानों को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हो. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक भारत ही नहीं विदेशों में भी पठान के गाने पर लोगों ने अपने डांस स्टेप्स दिखाए हैं. इस समय दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस का ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.