ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने एक पोडकास्ट को दिए इंटरव्यू में हॉलीवुड फिल्मों में जाने और बॉलीवुड से दूरी बनाने की वजह बताई।
एक्ट्रेस ने बताया कि 30 साल की उम्र में उन्होंने अपने अंडे फ्रीज करवाए थे. हालांकि इन तमाम बातचीत के बीच देसी गर्ल ने यह भी खुलासा किया कि अपने सांवले रंग की वजह से उन्होंने ऐसी गलती की थी, जिसका उन्हें अब पछतावा है।
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अभिनेता-फिल्म निर्माता डैक्स शेपर्ड के आर्मचेयर एक्सपर्ट पॉडकास्ट के साथ एक विशेष साक्षात्कार में खुलासा किया कि उन्हें अपने सांवले रंग के कारण उद्योग में बहुत कुछ झेलना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में रंगभेद होना सामान्य बात थी, जिसका असर उनकी प्रोफेशनल चीजों पर भी पड़ा।
देसी गर्ल ने कहा, ‘मुझे याद है, जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई थी, तब मुझे सांवली एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाता था। जब भी कोई मेरे बारे में लिखता था तो मुझे ‘सांवली’ एक्ट्रेस लिखकर संबोधित करता था। मैं सोचता था, सांवली क्या है? इसका मतलब क्या है? मैंने एक कमर्शियल इसलिए किया क्योंकि आप एक ब्यूटी ब्रांड के तौर पर काम कर रही हैं।
ब्यूटी ब्रांड हो या कॉस्मेटिक ब्रांड एक एक्ट्रेस की जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। जितने भी ब्यूटी ब्रांड्स होते थे, उस समय वे क्रीम बेचते थे, जिन्हें फेयरनेस क्रीम के नाम से जाना जाता था।
प्रियंका चोपड़ा ने इस तरह के विज्ञापनों का लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस तरह के विज्ञापन बहुत हानिकारक होते हैं।’ एक्ट्रेस ने उदाहरण के लिए बताया, ‘मैं सांवली त्वचा वाली लड़की हूं और मैं फूल बेचती हूं, वह लड़का आता है और मेरी तरफ देखता भी नहीं है. मैं क्रीम लगाना शुरू करती हूं, मुझे नौकरी मिल जाती है, मुझे लड़का हो जाता है और मेरे सारे सपने सच हो जाते हैं’। प्रियंका ने यह भी बताया कि उन्हें बाद में अहसास हुआ कि यह बहुत गलत था।