मां बनना हर महिला का सपना होता है। गर्भावस्था के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वही बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक पोस्ट में इलियाना ने अपने होने वाले बच्चे की जानकारी दी है. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि इलियाना डिक्रूज मां बनने वाली हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इलियाना डिक्रूज का नाम ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन और कटरीना कैफ के भाई सेबसाईं लॉरेंट मिशेल के साथ जुड़ चुका है। साथ ही अभी यह भी पता नहीं चला है कि इलियाना डिक्रूज के पति कौन हैं।
हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस बेड पर सोती नजर आ रही हैं. इलियाना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि जब आप सोना चाहते हैं लेकिन बेबी आपके पेट में डांस करने का फैसला करता है। बता दें कि जो बच्चा एक्ट्रेस का होने वाला है वह एक्ट्रेस को लात मार रहा है.
https://www.instagram.com/p/CrKERxqMSCb/
इलियाना डिक्रूज ‘बर्फी’, ‘रुस्तम’, ‘बादशाहो’, ‘रेड’, ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 18 अप्रैल को, इलियाना ने दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें से एक “एंड सो द एडवेंचर बिगिन्स” स्लोगन के साथ और दूसरी “मामा” शब्द के साथ एक पेंडेंट की थी। इसके कैप्शन में इलियाना डिक्रूज ने लिखा है: “जल्द ही आ रहा है। आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती मेरी नन्ही जान।”
पोस्ट के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने उसके बच्चे के पिता के बारे में कयास लगाना शुरू कर दिया और अभिनेत्री से उसकी वैवाहिक स्थिति के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया। उनकी पोस्ट पर टिप्पणियों में मुख्य रूप से पढ़ा गया, “पिता कौन है” और “आपने शादी कब की?