बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस साल सलमान की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ शामिल हैं। भाईजान के फैन्स उनके दीवाने हैं. सलमान के लिए उनके फैन्स का क्रेज इस कदर है कि फिल्म रिलीज होते ही उनके फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा देर नहीं रहेगी क्योंकि कुछ क्रिटिक्स का मानना है कि ये पोस्टर टाइगर 3 का नहीं है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर टाइगर 3 का पोस्टर बताकर तेजी से वायरल हो रही है.
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का पोस्टर रिलीज होते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं। ये तस्वीर यशराज बैनर के ट्विटर अकाउंट पर जारी की गई है. तो वहीं कुछ वेबसाइट्स इस फोटो को फेक बता रही हैं। उनका कहना है कि ये पोस्टर टाइगर 3 का नहीं है बल्कि इसे ग्राफिक्स की मदद से बनाया गया है. तो वही फोटो सलमान खान के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है। जिसे टाइगर 3 का पोस्टर बताया जा रहा है। हालांकि सलमान खान की तरफ से इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
जहां ‘टाइगर 3’ को लेकर खबरें थीं कि इस फिल्म में ‘सलमान खान’ और ‘कैटरीना कैफ’ के अलावा ‘शाहरुख खान’ भी नजर आएंगे। इच्छा। ये खबर बिल्कुल सच है क्योंकि हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म में सलमान ने टाइगर स्टाइल में एक्शन अवतार दिखाया था. तो वहीं शाहरुख खान भी अपने को-स्टार और दोस्त सल्लू मियां की फिल्म में जेल सीक्वेंस में एक्शन करते नजर आएंगे.
— bunny (@bunnyAmnansh) March 11, 2023
‘टाइगर 3’ का कुल बजट 225 करोड़ है, ऐसे में फिल्म को हिट बनाने के लिए मेकर्स माइंड गेम खेलने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो ‘टाइगर 3’ में ‘पठान’ के कुछ सीन रिपीट किए जा सकते हैं, जो काफी एंटरटेनिंग होंगे। इससे फैंस को एक बार फिर शाहरुख-सलमान की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी।
इस पोस्टर में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान जेल के अंदर लेटे हुए हैं और शाहरुख खान जेल के बाहर बंदूक लिए खड़े हैं. लेकिन बीच में खड़े शाबियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि दूसरे पोस्टर में सलमान इस पोस्टर में खुली जीप चला रहे हैं. इस फोटो में सलमान काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सलमान के फैन्स उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Now wait is over 😬 Here is the 'Official Poster' of #Tiger3
Starring : #SRK #asarambapu#SalmanKhan 💥Celebrate #Tiger3 with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu.#Jawan #BoycottBollywood pic.twitter.com/9sjm7CfDEf
— रामाधीर सिंह 😈 (@Ramadheer_MLA) March 11, 2023