अजब गजबबॉलीवुड

50 रुपय में मिलने वाली बोरी से बने प्लाजो की कीमत है 60,000 , सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट देखें तस्वीरें

फैशन की दुनिया में रोज हमें एक नया फैशन देखने को मिलता है ! कभी-कभी फैशन और ट्रेंड के नाम पर तो बहुत ही घटिया कपड़े बेचे जाते हैं ! जिन्हें पहनने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता ! लेकिन फिर भी समय के साथ-साथ कपड़े फैशन की दुनिया पहचान बन गए हैं ! जिसकी वजह से हमें रोज एक नई और अजीबोगरीब ड्रेसेस देखने को मिलती हैं ! यह कपड़े जितने अजीब और अतरंगी होते हैं ! उतने ही इनके कीमत भी काफी ज्यादा होती है ! आज आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी ड्रेस देखने को मिलेगी! जिसे देख आप सोच में पड़ जाएंगे !

भारत में इसका कई तरह से उपयोग किया जाता है ! लेकिन इस आम सी चीज से प्लाजो बना अब हजारों की कीमत से बेचा जा रहा है ! सोशल मीडिया पर इनकी खूब वायरल भी हो गई है ! जो कि अब काफी सुर्खियों में बनी हुई है ! वायरल हो रही तस्वीरों में एक कई तरह कई प्लाजो दिखाई दे रहे हैं ! इन प्लाजो का लुक तो एक जैसा है लेकिन इनकी कीमत सुन आप हैरान रह जाओगे ! यह प्लाजो किसी खास कपड़े से नहीं बल्कि हमेशा भारत के हर घर में यूज होने वाली कॉमन सी चीज से बना हुआ है ! इसकी ओरिजिनल प्राइस ₹50 से अधिक नहीं होगी !

फैशन के नाम पर बोरी बनी प्लाजो

डिजाइनर ने इसमें अपना नाम इसे डिजाइनर प्लाजो बना दिया है ! सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो आते ही काफी वायरल हो चुकी हैं ! और इनमें कई तरह के मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं ! बात कर वायरल हो रही इस वीडियो की तो आप देख सकते हैं कि बोरी से प्लाजो बनाया गया है ! इतना ही नहीं अक्सर जो बोरी पर अनाज और दालों का रेट लिखा होता है ! वह भी सेम टू सेम लिखा हुआ है लेकिन फिर भी इस ₹50 की बोरी से इस प्लाजो की कीमत rs.60000 कर दी गई ! जो बोरी घर का सामान आदि चीजों के लिए यूज़ की जाती है !

उसे फैशन के नाम पर बदल प्लाजो बना दिया गया है आज यही प्लाजो 60,000 का बिक रहा है ! इस प्लाजो की वीडियो के साथ ही कैप्शन में सवाल भी पूछा गया है कि “क्या आप इस बोरी को प्लाजो के लिए 60,000 खर्च करेंगे ! इस वीडियो पर लोगों ने कई कमेंट किए हैं ! जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा “हमें कोई फ्री में भी देगा तो हम नहीं लेंगे”

दूसरे यूजर ने लिखा “पैर साफ करने वाली बोरी को प्लाजो किसने बना दिया” वहीं कुछ और सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि “फैशन के नाम पर कुछ भी बना देते हैं” इसी तरह के कई कमेंट हमें वायरल हो रही तस्वीरों में देखने को मिल रहे हैं ! बता दें कि इस वीडियो में अब तक 8 मील ज्यादा व्यूज और तीन लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं ! यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button