बॉलीवुड स्टार किड्स की बात करें तो ये पैदा होते ही स्टार बन जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। इन स्टार किड्स में तैमूर सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं। वह इन दिनों एक ऐसे स्टार किड हैं जिनके पीछे मीडिया के कैमरों की हर समय नजर रहती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टार किड के बारे में बताएंगे जो हमेशा मीडिया से दूर रहता है। उनके माता-पिता ने उन्हें कभी भी मीडिया के करीब नहीं जाने दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा की।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इन दोनों की शादी की खबर किसी को नहीं थी। लंबे समय से रानी और आदित्य के अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारों में गूंज रही थीं लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया। हालांकि खबरें यहां तक आईं कि शादी से पहले दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे।
2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी के एक साल बाद ही रानी ने 09 दिसंबर 2015 को एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का नाम रानी और आदित्य ने आदिरा रखा। जैसे उन्होंने अपनी शादी की खबर छुपाई थी वैसे ही उन्होंने बेटी आदिरा को हमेशा कैमरे की नजरों से दूर रखा. इस वजह से आदिरा कभी मीडिया के हाथ नहीं लगी और मीडिया के पास उनकी एक भी फोटो नहीं है. रानी ने ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहली फोटो शेयर की थी।
भले ही आदिरा कैमरों की नजरों से बच रही हों, लेकिन आदिरा खूबसूरती और क्यूटनेस में किसी से कम नहीं हैं। आदिरा अपनी मां रानी मुखर्जी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। आदिरा अब साढ़े 4 साल की हो गई है। आदिरा की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे ये कहा जा सकता है कि आदिरा खूबसूरती में तैमूर से कुछ कम नहीं है.