इस प्रकार के राशन कार्ड वालो को मिलेगा सरसो का तेल केवल 20 रु लीटर जाने कैसे।
People with this type of ration card will get mustard oil only for Rs 20 per litre.

इस समय राशन कार्ड वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है तू कि सरकार अब सरसों का तेल भी राशन कार्ड धारकों को दे रही है ₹20 के हिसाब से प्रति लीटर सरकार यह काम कर रही है जानिए इसका कैसे आप लोग फायदा उठा पाएंगे और किन लोगों को यह लाभ मिल रहा है?
दरअसल देश भर में राशन कार्ड प्राप्त होता है और इस राशन कार्ड के साथ कई सामान भी दिए जाते हैं जिनमें समय-समय पर मदद अभी क्या जाता है और अब सरसों का तेल भी राशन कार्ड हित कार्यों को मिलने वाला है यहां बता दें कि सरकार ने जुलाई में सरसों के तेल की योजना को घोषणा कर दिया था जिसके बाद से सरसों का तेल भी अब राशन डिपो पर बांटा जाएगा जिसकी तैयारियां भी हो चुकी है.
हरियाणा की सरकार ने राशन कार्ड धारकों को सरसों के तेल उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है सरकार ने इसकी तैयारियां भी कर ली है मिली जानकारी के अनुसार सरसों के तेल गोदाम में पहुंच चुका है और यह तेल फिर कांफेंड से जाखल क्षेत्र के राशन डिपो पर भेजा जाएगा यह योजना जुलाई से लागू हो चुकी है लेकिन दो महीने का तेल नहीं मिलकर अभी 1 महीने का तेल ही मिल रहा है जो कुछ योग्य गरीब परिवारों को ₹40 में 2 लीटर सरसों का तेल दिया जा रहा है.
कुछ योग्य हितग्राहियों को सरसों तेल योजना का लाभ मिल रहा है वह भी उन लोगों को जो ₹100000 से कम आय वाले लोग हैं उन्हीं लोगों को यह सरसों के तेल की योजना का लाभ मिल रहा है जिसकी वार्षिक आय इससे अधिक हैं उनको गेहूं और चीनी का लाभ मिल रहा है