सलमान खान का जिम में पसीना बहाना लोगो को नही आया पसंद, बोले कभी रोजा भी रख लिया करो और नमाज भी पढ़ लिया करो
People didn't like Salman Khan's excuse of sweating in the gym, he said, keep fast and read Namaz too

सलमान खान बढ़ती उम्र के साथ जवान होते जा रहे हैं। अभिनेता 57 साल की उम्र में भी किसी भी 30 साल के अभिनेता को टक्कर दे देते हैं। फिटनेस और बॉडी के मामले में टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेता सलमान के सामने पानी भरते हैं। वैसे तो सलमान सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर अपनी निजी तस्वीरें कम ही पोस्ट करते नजर आए हैं, लेकिन अब अपनी जिम की तस्वीरें पोस्ट कर सलमान खान ने फैन्स खासकर फीमेल फैन्स का दिल जीत लिया है. तो आइए जानते हैं कि सलमान खान ने क्या अपडेट किया है और इस पर फैंस का क्या रिएक्शन है।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर वर्कआउट करते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर सलमान ने ब्लैक और ग्रे शॉर्ट्स पहन रखे हैं और वह लेग लिफ्टिंग मशीन पर बैठकर पानी पी रहे हैं. फोटोज पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- लव हेटिंग लेग्स डे… हालात खराब हैं। तस्वीरों में सलमान खान पसीने से लथपथ नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस दिलकश लुक को देखकर फैंस तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
Love hating legs day . Halat kharaab @beingstrongind #BeingStrong #KBKJ pic.twitter.com/13X5ujNJ6q
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 13, 2023
वहीं कुछ यूजर्स इसे देखकर सलमान को जमकर खरी खोटी भी सुना रहे हैं। एक यूजर ने सलमान की पोस्ट पर लिखा कि, ”रोजे भी रख लिया करो सिर्फ नाम से ही खान हो”. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, ”क्या फायदा ऐसे लेग्स का जिनसे समय पर ब्रेक ही ना लगे.” वही, कई यूजर्स ने उनकी फिटनेस की तारीफ़ की तो कई लोगों ने अभिनेता को बूढ़ा और थका हुआ बताया.