अजब गजब

मोनालिसा के भीगे बदन को देख बेकाबू हुए पवन सिंह, बारिश में किया जमकर रोमांस, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर उठाया गदर…!

Pawan Singh became uncontrollable after seeing Monalisa's wet body, romance fiercely in rain, viral video raised rebellion on social media...

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

Bhojpuri Romantic Video : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गानों का क्रेज देश ही नहीं दुनिया के कई देशों में है पवन सिंह के गाने लॉलीपॉप लागेलू, रात दिया बुताके हो या चालक हमरो जवानी हो राजा हैं। पवन सिंह के गानों (Pawan Singh Songs) पर आपको देश के बाहर भी डिस्को में डांस करने वाले मिल जाएंगे! बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाहर जहां भोजपुरी न बोलने और न समझने वाले लोग हैं, वहां भी पवन सिंह के गाने खूब पसंद किए जाते हैं! वहीं अगर पवन सिंह के साथ भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) हों तो वह वीडियो उसी तरह वायरल हो जाता है!

पवन सिंह और मोनालिसा बारिश में किया रोमांस…| Bhojpuri Romantic Video 

पवन सिंह और मोनालिसा (Pawan Singh Monalisa) का ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में जहां मोनालिसा अपने अंदाज, डांस और अदाओं से सबका दिल जीत रही हैं! तो वहीं पवन सिंह भी इस गाने में काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं! यह गाना यूट्यूब पर पहले ही वायरल हो चुका है और इसके व्यूज 55 मिलियन को पार कर चुके हैं।

इन दोनों जोड़ियों का ये गाना इंटरनेट पर इसलिए मशहूर हो गया है क्योंकि इस जोड़ी की साथ में केमिस्ट्री काफी अच्छी नजर आ रही है! साथ ही इस जोड़ी का रोमांस देख लोग इस गाने को बार-बार देखते नहीं थक रहे हैं, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों बारिश में भीगते हुए बेहद रोमांटिक डांस (Pawan Singh Monalisa Romantic Dance Video) कर रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं! इसमें मोनालिसा ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें उनका अंदाज बेहद हॉट लग रहा है!

देखें मोनालिसा और पवन सिंह का वायरल वीडियो…| Bhojpuri Romantic Video 

जिद्दी आशिक का गाना ‘जग है पा जाता’ पवन सिंह और कल्पना ने गाया है। जबकि विनय बिहारी ने इस गाने को लिखा और कंपोज़ किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रमाकांत प्रसाद हैं। गाने को वीनस के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है!

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button