अपनी पत्नी के कारण ही आज पंकज त्रिपाठी बने है करोड़पति।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले पंकज त्रिपाठी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना है. पकंज त्रिपाठी अपनी अनोखी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. आपको बता दें कि इस समय पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं में से एक हैं। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें दो वक्त का खाना भी नहीं मिलता था, लेकिन आज वही शख्स करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। आइए आपको उनकी सालाना कमाई और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।
2004 में एक छोटे से रोल से एक्टिंग की शुरुआत की
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2004 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला अभिनीत फिल्म ‘रन’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक छोटे चोर की भूमिका निभाई थी। ऐसे ही छोटे-छोटे रोल करके पंकज त्रिपाठी आज इंडस्ट्री के बड़े ‘कालीन भैया’ बन गए हैं। लोग उन्हें उनकी दमदार एक्टिंग के लिए पहचानने लगे हैं. निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया आज शाही जिंदगी जीते हैं। फिल्मों में उनके छोटे और दमदार रोल लोगों को काफी पसंद आते हैं.
दो वक्त का खाना भी ठीक से नहीं मिल पाता था
आज पंकज त्रिपाठी को हर कोई पहचानता है. हालांकि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें दो वक्त का खाना भी मुश्किल से मिल पाता था। पंकज ने खुद कैमरे के सामने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में लोगों को बताया. दरअसल, जब पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन में हिस्सा लिया तो उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया।
अमिताभ बच्चन के सामने बयां किया था अपना दर्द
शो में होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने पंकज त्रिपाठी ने कहा था- मैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए 2004 में मुंबई पहुंचा और 2012 में मुझे फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में बड़ा रोल मिला। किसी को नहीं पता था कि मैं पिछले आठ साल से क्या कर रहा था. उन्होंने आगे कहा था- जब लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके संघर्ष के दिन कैसे थे, तब मुझे एहसास होता है कि हां, मैंने उन दिनों बॉलीवुड में काम पाने के लिए संघर्ष किया था.
पत्नी की कमाई से घर चलता था
शो में कैमरे के सामने पंकज त्रिपाठी ने कहा- उस वक्त मुझे नहीं पता था कि ये एक मुश्किल दौर साबित हो सकता है. मुझे इस कठिनाई का बिल्कुल भी आभास नहीं था. उस समय मेरी पत्नी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. हमारी जरूरतें बहुत सीमित थीं. हम एक छोटे से घर में रहते थे और केवल मेरी पत्नी ही कमाती थी। हालाँकि, मेरी पत्नी की वजह से मुझे अपने संघर्ष के दिनों में अंधेरी स्टेशन पर सोना नहीं पड़ा, हाँ लेकिन कभी-कभी मेरे पास ठीक से दो वक्त का खाना खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी की पत्नी का नाम मृदुला है। पंकज त्रिपाठी हमेशा कहते हैं कि बुरे वक्त में उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं।
आज बिहार और मुंबई में आलीशान घर हैं
जानकारी के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी बिहार के छोटे से गांव बेलसंड (गोपालगंज के पास) के रहने वाले हैं। छोटे से घर में रहने वाले पंकज त्रिपाठी ने आज अपने गांव में एक आलीशान घर बनाया है। मुंबई में भी पंकज त्रिपाठी अपने परिवार के साथ सी फेसिंग आलीशान बंगले में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस पंकज त्रिपाठी को दो वक्त का खाना भी नहीं मिलता था, आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। उनकी कुल संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये है.
उन्हें लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है
पंकज अपने परिवार के साथ मुंबई के जिस आलीशान घर में रहते हैं उसकी कीमत भी करीब 4 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी ने बिहार में कई जगहों पर जमीन भी खरीदी है. अपने हर किरदार से लोगों के दिलों में बसने वाले पंकज त्रिपाठी को शाही और लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शौक है। उनके पास मर्सिडीज बेंज E200, टोयोटा फॉर्च्यूनर और मर्सिडीज ML 500 जैसी कारें हैं।
पंकज त्रिपाठी सालाना 5 करोड़ रुपये कमाते हैं
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी एक महीने में 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। वहीं उनकी सालाना कमाई करीब 5 करोड़ रुपये है. पंकज त्रिपाठी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रावण’, ‘मसान’, ‘द ताशकंद फाइल्स’, ‘दबंग 2’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘फुकरे’, ‘बरेली की…’ समेत कई दमदार बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इनमें ‘बर्फी’, ‘न्यूटन’, ‘स्त्री’, ‘लूडो’, ‘मिमी’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘शेरदिल: द पिलीभीत सागा’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्मों के अलावा पंकज त्रिपाठी ने ‘पाउडर’, ‘मिर्जापुर’, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी वेब सीरीज से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है।