पाकिस्तान की बाबर आज़म ने तोड़ा विराट कोहली का यह शानदार रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान का किया नाम रोशन……

एशिया कप 2023 चल रहा है और इस टूर्नामेंट के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को भी 7:00 बजे से दरअसल बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा था जिसे पाकिस्तान की टीम ने महज 39.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और इस मुकाबले के बाद अब कप्तान बाबर आजम के नाम एक और बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो चुकी हैं.
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान ही अपने कप्तान के रूप में 2000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं और इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.

दरअसल बाबर आजम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है विराट कोहली ने अपनी 32वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी लेकिन अब बाबर आजम ने 31वीं पारी में ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया है.