पाकिस्तान के क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने जय श्रीराम बोलकर दी अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई,लोग बोले अपना नाम बदल लो…
Pakistani cricketer Danish Kaneria congratulated his son on his birthday by saying Jai Shri Ram, people said change your name...

पाकिस्तानी टीम के क्रिकेटर दिनेश कनेरिया जो कि हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस रहे हैं. एक बार फिर से वह काफी चर्चा में आ गए हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में ईद के मौके पर जय श्री राम लिख कर बवाल मचा दिया था लेकिन अब एक बार फिर से दानिश कनेरिया ही चारों तरफ चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि हाल ही में उनके बेटे का जन्मदिन है और इस जन्मदिन के मौके पर भी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
दरअसल, अपने बेटे के जन्मदिन पर भी दानिश कनेरिया ने जय श्री राम लिख कर ही अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है जिसके बाद से कथाकथि लोग जो कि पहले ही ईद के मौके पर जय श्री राम लिखने से काफी ज्यादा नाराज थे वह और भी ज्यादा नाराज हो सकते हैं क्योंकि दानिश कनेरिया पाकिस्तान के क्रिकेटर हैं और जय श्री राम आप लोग जानते ही होंगे कि यह हिंदुओं के द्वारा दिया जाने वाला बेहद ही सभ्य शब्द है.
Jai Shree Ram
Many Many Happy Returns Of The Day Beta.
Bhagwan Bless you with all the success in life with great health and wealth.Jug Jug Jio Beta love you loads ❤️❤️😘😘.Happy Birthday 🎂 💐My Champ👍. pic.twitter.com/evf9aKaY9e— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 24, 2023
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दानिश कनेरिया भले ही पाकिस्तान में रहते हो लेकिन वह हिंदू है इस वजह से वह प्रभु श्री राम को मानते हैं और यही वजह है कि ईद के मौके पर और अपने बेटे के जन्मदिन पर उन्होंने अपनी शुरुआत जय श्रीराम से ही की है.