जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने गानों के लिए भी मशहूर हैं. भोजपुरी सुपरस्टार के पास फिलहाल अपने टैलेंट के दम पर सब कुछ है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास साइकिल खरीदने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे.
दिनेश लाल यादव के पिता कुमार यादव के पास इतनी जमीन नहीं थी कि वह अपने गांव में रहकर परिवार का खर्च चला सके. कुमार यादव परिवार का खर्च चलाने के लिए दिनेश लाल यादव और अपने बड़े भाई के साथ कोलकाता के लिए रवाना हो गए. वहां उन्होंने काम करना शुरू किया। इस दौरान उसे 100 से 150 रुपये मिल जाते थे। उनके पिता इतने पैसे नहीं बचा पा रहे थे कि दिनेश लाल यादव को एक साइकिल दिला सकें।
पढ़ाई में मन नहीं लगता था
निरहुआ को बचपन से ही फिल्में देखने और गाने का बहुत शौक था. इसके लिए उन्हें मारपीट भी करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने अपने हौसले को कभी कम नहीं होने दिया। साल 2003 उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लेकर आया। इसी साल दिनेश लाल यादव का एक गाना “निरहुआ सातल रहे” इतना मशहूर हुआ कि लोग उन्हें निरहुआ के नाम से पहचानने लगे. इसके बाद निरहुआ लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए।
फिल्म निरहुआ रिक्शा वाला से मिली अलग पहचान
मशहूर भोजपुरी सिंगर छैला बिहारी की फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ की शूटिंग 2005 में वाराणसी और उसके आसपास के जिलों में चल रही थी. इसी दौरान निरहुआ उनसे मिले. उन्होंने उस समय के उभरते हुए सितारों को इस फिल्म में गाने और अभिनय करने का प्रस्ताव दिया। इस फिल्म में निरहुआ सपोर्टिंग एक्टर के रोल में भी नजर आए थे. जिसके बाद साल 2008 में आई फिल्म ‘निरहुआ रिक्शा वाला’ ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था. इसमें कोई शक नहीं कि ‘निरहुआ रिक्शा वाले’ ने दिनेश लाल की किस्मत बदल दी।
बिग बॉस के घर में भी
फिल्म ‘निरहुआ रिक्शा वाला’ की सफलता के बाद दिनेश लाल यादव के पास फिल्मों के बंपर ऑफर आने लगे। साल 2005 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले निरहुआ अब तक करीब 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में निरहुआ के नाम पर हैं। भोजपुरी जगत में लोहा मनवाने वाले दिनेश लाल यादव ने बिग-बॉस के छठे सीजन में भी शिरकत की थी.
‘यश भारती सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है
दिनेश लाल यादव को उनके दमदार अभिनय के लिए लगातार तीन साल तक इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. निरहुआ को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ श्रेणी में 3 में से 2 पुरस्कार मिले, जबकि उन्हें ‘जुबली स्टार अवार्ड’ श्रेणी में एक पुरस्कार मिला। इसके अलावा वर्ष 2016 में उन्हें राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘यश भारती सम्मान पुरस्कार’ से नवाजा गया।
2019 में एमपी का चुनाव लड़ चुके हैं
दिनेश लाल यादव ने वर्ष 2019 में राजनीति में प्रवेश किया। वह 27 मार्च, 2019 को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। राजनीति में आने के बाद बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें सीधे तौर पर अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से उतारा. हालांकि यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान निरहुआ ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था. जिसके मुताबिक वह 5 करोड़ 93 लाख रुपए की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं। हलफनामे के मुताबिक निरहुआ के पास एक करोड़ 28 लाख रुपये की चल संपत्ति और चार करोड़ 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.