कभी ये 5 बॉलीवुड के सुपरस्टार थे एक साधारण व्यक्ति, कोई फुटपाथ से आया तो कोई था कुली, जानें कौन कौन हैं वो….
बॉलीवुड की इंडस्ट्री काफी खूबसूरत दिखाई देती है और ऐसे में हर कोई यह भी चाहता है कि वह भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन जाए लेकिन यहां पहुंच पाना इतना भी आसान नहीं है इस बात का प्रमाण तो वह अभिनेता और अभिनेत्री ही दे सकते हैं जिन्होंने काफी ज्यादा संघर्ष करने के बाद आज बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है और ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों से मिलवाने जा रहे हैं जो कि काफी संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपना नाम बना पाए हैं. तो चलिए जानते हैं-
इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी शामिल है जो कि आज लाखों-करोड़ों दिल में अपनी जगह बना चुके हैं लेकिन उन्होंने भी काफी संघर्ष किया है दरअसल बताया तो ऐसा जाता है कि जब शाहरुख खान मुंबई आए थे तो उनके पास रहने के लिए भी कोई जगह नहीं थी और इस बात को खुद अभिनेता नहीं बताया है उन्होंने कहा है कि “जब मैं मुंबई आया, मेरे पास रहने को जगह नहीं थी. जिस टीवी शो के लिए काम करने आया उन्होंने मुझे रहने के लिए जगह दी. पहले ऑफिस में सोता रहा कई दिन, फिर उन्होंने अपने घर में जगह दी. जब शादी हो गई तो मुझे किराए का घर लेना था मगर मेरे पास पैसे ही नहीं थे. मैंने दोस्त से पैसे उधार लिए. ऐसी ही छोटी छोटी चीजों ने मुझे यकीन दिलाया कि मैं मुंबई में स्टार बन सकता हूं”
ऐसा ही कुछ हाल साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत का है जिन्होंने अपने संघर्ष के दिनों का खुलासा किया है और उन्होंने यह सब बताते हुए बताया है कि “1970 के दशक की बात है. मेरा नाम लोग जानने लगे थे. मुझे एक फिल्म का ऑफर आया. मेरे पास डेट्स भी थीं और किरदार भी अच्छा था तो मैंने हां कह दिया. मैंने प्रड्यूसर से कहा कि मैं फिल्म करने के 10 हजार रुपये लूंगा. बातचीत के बाद उन्होंने कहा 6 हजार देंगे. तो मैंने कहा कि एडवांस में 100-200 रुपये मुझे दे दें, जिससे मैं रोल कन्फर्म मानूं. उन्होंने मुझसे मना कर दिया. ये वादा भी किया कि शूट शुरू होने के वक़्त 1000 रुपये देंगे. लेकिन मुझे कोई भी पैसे नहीं दिए गए. बल्कि मुझे छोटा महसूस कराया गया.”
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी साल 2017 में अपने संघर्ष के दिनों का खुलासा किया था और यह खुलासा डीएनए इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में किया गया था जिस दौरान अभिनेत्री बताती है कि मैंने सबसे पहला रिजेक्शन 15 की उम्र में झेला. मैं कभी संघर्षों के बारे में बार नहीं करती क्योंकि मैं मानती हूं कि इसकी ज़रुरत नहीं है. लेकिन ये सच है कि मुझे जाने कितने ही शो से ड्रॉप किया गया, ऐड फिल्म्स में मुझे दूसरी अभिनेत्रियों से रिप्लेस किया गया. मुझे मालूम है कि ये सब इस इंडस्ट्री का हिस्सा है, ऐसा होता ही है. लेकिन जब कोई आपसे 15 की उम्र में कहता है कि आपको कोई किरदार नहीं मिल सकता क्योंकि आप खूबसूरत नहीं दिखतीं, ये आपकी सेल्फ-एस्टीम को हिलाकर रख देता है.
ऐसा ही कुछ खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी किया था जो कि आज सुपरस्टार माने जाते हैं उन्होंने भी अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि “मैं फुटपाथ से आया हूं. मुंबई शहर में मैं कहीं भी सो जाता था. मेरे एक दोस्त ने मुझे माटुंगा जिमखाना में मेम्बरशिप सिर्फ इसलिए दिलवाई कि मैं सुबह बाथरूम इस्तेमाल कर पाऊं. सुबह का नहाना-धोना तो फिर भी हो जाता था, लेकिन ये नहीं पता होता था कि खाना कहां मिलेगा, सोऊंगा कहां. बहुत बुरे ख़याल आते थे. मेरा बैकग्राउंड ऐसा था कि मैं वापस कोलकाता नहीं जा सकता था.”
इस लिस्ट का सबसे आखरी नाम उस शख्सियत का है जिन्होंने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना दबदबा बनाया है और वही एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने भी अपने संघर्ष से जुड़ी हुई कुछ बातों का खुलासा करते हुए बताया था कि “दो बार ऐसा हुआ कि मुझे फिल्मों से बाहर किया गया. प्रोड्यूसर की सिफारिश पर या पुरुष एक्टर के कहने पर. मैं क्या करती, मैं रोई और आगे बढ़ी,” प्रियंका चोपड़ा ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था. 2019 में हुई ब्राउन वीमेन वर्ल्ड समिट में प्रियंका ने कहा था, “नेपोटिज्म और बॉलीवुड हाथ में हाथ डाले चलते हैं. लेकिन बार बार ऐसा हुआ है कि इंडस्ट्री के चुनिन्दा परिवारों से अलग कोई बाहरी आया है और अपने शानदार काम से अपनी एक विरासत तैयार की है. मुझे उम्मीद है मैं भी ऐसा कुछ कर पाऊं.”