जसप्रीत बुमराह नाम तो आप लोग जानते ही होंगे क्योंकि यह हमारे देश के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं और आज उन्हें किसी पहचान की जरूरत ही नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने ही दम पर आज अपनी पहचान बनाई है वही जसप्रीत बुमराह आज लाखों की शर्ट पहन लेते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास एक टी-शर्ट तक नहीं हुआ करती थी.
जी हां आज जसप्रीत बुमराह लगातार बुलंदियों को छू रहे हैं लेकिन उनका यह सफर इतना भी आसान नहीं था उन्होंने भी अपनी जिंदगी में कई ऐसे उतार-चढ़ाव थे जो कि शायद सारी जिंदगी उनको याद रहेंगे।
एक जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह के पिता के गुजर जाने के बाद से ही उनकी छोटी बहन जूही का की देखभाल की जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई थी ऐसे में जसप्रीत बुमराह को इतनी ऊंचाई तक पहुंचने के लिए उनकी मां को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.
वही मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह की मां ने ही खुलासा किया था कि एक समय ऐसा भी था जब उनका बच्चा जूते और टीशर्ट तक नहीं खरीद पाता था पैसों की किल्लत की वजह से जसप्रीत बुमराह को महीनों तक एक ही टीशर्ट पहनकर अभ्यास करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.