आज के ही दिन पत्रकार रोहित सरदाना दुनिया को अलविदा बोल गए थे आज लोग दे रहे है सोशल मीडिया पर इस तरह से श्रद्धांजलि।
On this day journalist Rohit Sardana said goodbye to the world, today people are paying tribute in this way on social media.

आज के ही दिन पत्रकार रोहित सरदाना दुनिया को अलविदा बोल गए थे आज लोग दे रहे है सोशल मीडिया पर इस तरह से श्रद्धांजलि। आज 30 अप्रैल है और आज के दिन ही देश के मशहूर पत्रकार रोहित सरदाना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वैसे तो आप लोग जानते ही होंगे कि रोहित सरदाना को राष्ट्रवादी पत्रकार कहा जाता है और हमेशा से उनके बयान में राष्ट्र के प्रति प्रेम देखा गया है.
ऐसे में एक बार फिर आज लोगो को उनकी पुण्यतिथि पर रोहित सरदाना की याद आ गई है. ऐसे में पत्रकार श्वेता सिंह ने रोहित सरदाना को याद किया है. उन्होंने उनकी तस्वीर को शेयर कर मेसेज लिखा है. श्वेता सिंह लिखती है कि दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त, दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से. इसके साथ ही हैसटैग रोहित सरदाना का इस्तेमाल भी किया है.
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से#RohitSardana pic.twitter.com/mwW5HhXZcO— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) April 30, 2023
वही, उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको याद कर भावुक हो रहे है. देखे कुछ ट्वीट-
Miss you Rohit sir 😌
— JITENDRA PARIHAR (@jparihar20) April 30, 2023
एकदम सही बात मैंम🙏
— Vivek Kumar Mishra (@vivek23mishra) April 30, 2023
Love you Rohitji ♥️ and miss you 😔
— Deb Das (@DebDas26576022) April 30, 2023