न रूप भाए….न स्वभाव भाए…फिर भी मन में बस जाए ऐसा होता है प्यार। प्यार न पहली नजर का हो, न ही दो तरफा हो तो इसे पाने में एक अलग ही आनंद आता है। कुछ ऐसा ही मजा हमारे ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन को चुलबुली अंजलि यानी ‘काजोल’ के दिल पर जीत हासिल करने में आया होगा। स्क्रीन पर फ्लॉप रही यह जोड़ी, रियल लाइफ में इस कदर हिट है कि लोग इनके प्यार की मिसाल देते नहीं थकते हैं।

बी-टाउन की आदर्श जोड़ियों में शुमार अजय और काजोल की शादी आज ही के दिन यानी 24 फरवरी को 1999 में हुई थी। तभी से दोनों पावर कपल बन मिसाल पेश कर रहे हैं। इस 24 फरवरी को अपनी 24वीं सालगिरह मनाने जा रहे अजय-काजोल की लव स्टोरी का हर पहलू बताने जा रहे हैं।

एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत स्वभाव के दो लोगों के बीच जन्म-जन्म का रिश्ता बन जाना कोई आसान बात नहीं है। लेकिन काजोल और अजय देवगन की कहानी हमारे सामने एक ऐसी मिसाल पेश करती है कि मानो हर न में हां होने का एहसास होता है। दोनों के बीच शुरुआती दौर में सिर्फ और सिर्फ तकरार थी।

जहां अजय काजोल के स्वभाव को न पसंद करते थे, वहीं अभिनेत्री को भी ‘सिंघम’ फूटी-आंख नहीं सुहाते थे। लेकिन कहते हैं न हमारे हाथों की लकीरों में लिखी किस्मत को न कोई मिटा पाया है…न मिटा सकेगा। अजय देवगन को भी कहां पता था कि जिस लड़की को वह घमंडी समझते थे, किसी दिन वह उनकी पत्नी बन उनके दिल पर राज करेगी।

अजय और काजोल की पहली मुलाकात साल 1995 में फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी। इसी मुलाकात के बाद अजय देवगन ने यह ठान लिया था कि वो फिर कभी काजोल से नहीं मिलेंगे। लेकिन किस्मत में जो लिखा होता है, वही होता है। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों दोस्त बन गए। यह दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई।

काजोल और अजय की दोस्ती इतनी गहरी हो गई थी कि अभिनेत्री, अभिनेता से अपने जीवन की हर छोटी से छोटी बात शेयर करने लगी थीं। यहां तक की काजोल, अजय से रिलेशनशिप को लेकर सलाह लेती थीं क्योंकि उस वक्त दोनों अपनी-अपनी लाइफ में किसी को डेट कर रहे थे।

काजोल और अजय दोनों का ही के रिलेशन ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया। काजोल और अजय देवगन के ब्रेकअप के बाद दोनों जब अगली फिल्म में काम करने के दौरान मिले तब सिंघम और हमारी चहेती अंजलि के बीच सब कुछ बदल गया था।

दोनों के बीच लड़ाइयों का सिलसिला अब शर्मीली मुस्कानों में बदल गया था। काजोल और अजय के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। इस स्टार कपल ने यह बात सभी से चार साल तक छिपाकर रखी थी।

चार साल तक छुप छुपकर एक-दूसरे से मिलने और साथ देने के बाद अजय और काजोल ने शादी करने की ठान ली थी। दिलचस्प बात यह है कि दोनों की लव स्टोरी में न किसी को फूल देने की जरूरत पड़ी न ही आई लव यू कहने की, जो भी था जैसा भी था सब दिल में था। काजोल और अजय ने अभिनेता के घर की छत पर परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी कर ली थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं, बेटी नयासा और बेटा युग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *