नीता अंबानी की पार्टी में न्यासा और काजोल ने अपना ग्लैमरस लुक दिखा लूटी महफिल , देखे तस्वीरें

हाल ही में मुकेश अंबानी के एक काफी बड़ा इवेंट रखा जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सितारे ने शिरकत की ! दरअसल मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर ओपनिंग के दौरान यह इवेंट पार्टी रखी गई थी ! इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े से सितारों ने शिरकत की थी ! ऐश्वर्या से लेकर गौरी खान , आर्यन खान , अनन्या पांडे , सलमान खान जैसे तमाम सितारों ने इस पार्टी में चार चांद दिखाएं ! इसी दौरान इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अपनी बेटी न्यासा देवगन के साथ पहुंची ! यहां पर दोनों मां बेटी ने महफिल लूट ली !
इस दौरान काजोल और उनकी बेटी न्यासा ने काफी ग्लैमरस लुक कैरी किया हुआ था ! कि जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है ! तस्वीरों के सामने आने के बाद हिना पर जमकर कमेंट और लाइक किए जा रहे हैं ! मां , बेटी की इस जोड़ी को देखकर कोई कह नहीं सकता की यह मां बेटी है ! काजोल और न्यासा की जोड़ी बहनों की तरह लग रही है ! अपनी खूबसूरती से काजोल आज भी लाखों दिलों पर राज कर रही हैं ! लेकिन उनकी न्यासा भी कम नहीं है !
देखें काजोल और न्यासा की वायरल तस्वीरें
हाल ही में मुकेश अंबानी के इवेंट में शिरकत करने पहुंचे ! बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स के बीच इस मां बेटी की जोड़ी ने खूब लाइमलाइट चुराई ! बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस हैं , लेकिन काजोल खास अपने अपने बेबाक और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं ! जब एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ इवेंट पार्टी में आए तो हर कोई सिर्फ उन्हीं की तस्वीरें खींचता हुआ नजर आया ! लोगों को दोनों का लुक काफी पसंद भी आया ! दोनों मां बेटी की इस जोड़ी ने इवेंट पार्टी में ड्रेस पहनी हुई थी !
जिसमें उन्होंने अपना जमकर बोल्ड अंदाज दिखाया ! न्यासा की ड्रेस देख लोग उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं ! अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने अपने माथे पर टीका लगाया और वहीं काजोल के हाथों में एक छोटा सा पर्स देखने को मिल रहा है ! माँ , बेटी की ड्रेस का कलर लगभग एक जैसा ही था ! लेकिन न्यासा का यह गाउन एक परी के जैसा लग रहा था ! उन्होंने अपना लुक भी किसी प्रिंसेस से कम नहीं किया था ! इस दौरान इवेंट की और तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं !
जिसमें कुछ लोगों को इनका यह ग्लैमरस अंदाज पसंद आया ! तो कुछ लोगों ने इनकी ड्रेस को लेकर इन्हे ट्रोल भी किया ! बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में काजोल बेटी न्यासा को कुछ देर और खड़ी होकर तस्वीरें खिंचवाने के लिए कहती हैं ! लेकिन वह उन्हें मना कर चली जाती हैं ! जिसके बाद काजोल अकेली तस्वीरें खिंचवाते हैं !
यूजर ने न्यासा की डीपनेक गाउन को लेकर किए कमेंट
अब न्यासा को उनकी इसी हरकत की वजह से ट्रोल किया जा रहा है ! एक सोशल मीडिया यूजर ने वायरल हो रही इन तस्वीरों पर कमेंट किया “यह अपने पिता अजय देवगन की तरह है” और दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा “यह एक आम मां बेटी की जैसी हैं जब मां बेटी को कहती है इधर आ तो बेटी कहती है पार्टी में आ गई वही बहुत है” इसके बाद सोशल मीडिया यूजर ने अपने कमेंट में हंसने वाला इमोजी भी लगा लगा रखा था !
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि काजोल और देवगन की बेटी न्यासा देवगन जल्दी बॉलीवुड में कदम रखने वाली है ! न्यासा ने अभी बॉलवुड में कदम भी नहीं रखा है ! फिर भी उनकी सोशल मीडिया पर काफी लम्बी चौड़ी फैन फोल्लोविंग है ! अक्सर न्यासा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं ! अपने लुक को लेकर ट्रोल होती रहती हैं ! फिलहाल अंबानी की इन तस्वीरों मां बेटे की तस्वीर हर किसी को हर किसी का दिल जीता है !