अजब गजबटेक्नोलॉजी

अब आपके घर में बिना तार के मिलेगी 1GBPS की स्पीड का इंटरनेट, महज इतने कम दामों में लगाए घर में JIO Air Fiber….

Now you will get 1GBPS speed internet without any wire in your house, just install JIO Air Fiber in the house at such a low price.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

Reliance Industries ने पिछले साल हुई AGM में Jio AirFiber सर्विस को पेश किया था। इसके नाम से ही साफ है कि यह सर्विस यूजर्स को वायरलेस तरीके से फाइबर जैसी सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए कंपनी 5G एंटीना का इस्तेमाल करेगी। Jio AirFiber पर यूजर्स 1Gbps तक की स्पीड पा सकते हैं।

हालांकि, इस सर्विस की लॉन्चिंग की कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही इस सर्विस को लॉन्च कर सकती है। एक-दो महीने में यह सेवा शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं Jio AirFiber की खास बातें।

Jio AirFiber सेवा की लागत कितनी होगी?

रिपोर्ट्स की मानें तो जियो की अपकमिंग सर्विस जून या जुलाई में लॉन्च हो सकती है। यूट्यूब पर इसका एक वीडियो भी है। यह Jio AirFiber के अनबॉक्सिंग और इंस्टॉलेशन को दिखाता है। कंपनी पिछले कुछ समय से पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सर्विस की टेस्टिंग कर रही है।

वीडियो के मुताबिक इस सर्विस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें पोर्टेबल वाई-फाई राउटर मिलेगा। एक और नॉन-पोर्टेबल वर्जन होगा, जो वाई-फाई 6 सपोर्ट के साथ आएगा। इसकी कीमत 5500-6000 रुपए के बीच हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

यह कैसे काम करेगा?

वीडियो में दोनों मॉडल को दिखाया गया है। Jio AirFiber वाईफाई राउटर के साथ आता है, जिसमें एक एंटीना की तरह काम करेगा जबकि दूसरा एक्सटेंडर की तरह काम करेगा। एक राऊटर आपको अपनी छत या किसी ऊंची जगह पर रखना होगा, वहीं दूसरा घर के अंदर रखना होगा।

हार्डवेयर प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको नेटवर्क कनेक्शन जोड़कर इंस्टॉलेशन को पूरा करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले AirFiber में Jio 5G सिम डालना होगा और फिर Jio Home ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको जियो फाइबर राउटर से कनेक्ट करना होगा और फिर वाईफाई पासवर्ड डालना होगा, जो राउटर के नीचे लगा होगा।

Jio AirFiber में यूजर्स को वायरलेस कनेक्शन के अलावा एक USB पोर्ट, एक LAN और एक WAN पोर्ट मिलेगा। यूजर्स चाहें तो सेट-टॉप बॉक्स को Jio AirFiber से भी कनेक्ट कर सकते हैं। यह प्रक्रिया स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए है। पोर्टेबल वर्जन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button