अब इससे ज्यादा शराब के पैग पिए तो जीवन भर नही बन पाओगे बाप,इससे ज्यादा पैग शराब पीने पर आप बन जाओगे नामर्द।
Now if you drink more pegs of alcohol than this, you will not be able to become a father, if you drink more pegs of alcohol than this, you will become impotent.

जैसा की आप लोगों को मालूम है दोस्तों की महफिल लगती रहती हैं और जाम पर जाम छलकते रहते हैं लेकिन सवाल तो यह खड़ा होता है कि इससे आप पिता नहीं बन सकते जानिए रिसर्च में इस प्रकार का क्या खुलासा हुआ है कि अगर पुरुष ज्यादा शराब पीता है तो उसके अंदर मौजूद टेस्टोस्टेरोन, फॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हॉरमोन और यूटिलाइजिंग हॉरमोन का लेवल काफी ज्यादा कम हो जाता है.
यूरोपीयन जर्नल ऑफ़ प्रीवेंटिव कार्डियोलॉजी में एक रिसर्च को प्रकाशित किया गया है जिसके अंदर कहा गया है कि यदि आप फैमिली प्लैनिंग से 3 महीने तो आपके बच्चे के अंदर कंजेनाइटल डिजीज का खतरा 44% तक बढ़ जाता है. वही इस दौरान यदि आपको शराब पीने की आदत है और आप एक बार में जब पीने बैठ जाते हैं तो एक से ज्यादा PEG मारना पसंद करते हैं तो यह खतरा लगभग 52% तक बढ़ जाता है और इसके साथ ही आप के बाप बनने की संभावना भी बेहद कम हो जाती है.
वही चीन के सेंट्रल सऊद यूनिवर्सिटी के जी आपकी का तो यहां तक भी कहना है कि शराब में मौजूद टेराटोजन इतने ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं कि वह महिला के अंदर पल रहे भ्रूण को भी खराब कर सकते हैं.
वहीं यदि ज्यादा शराब पीने की किसी को आदत है तो उसके अंदर मौजूद टेस्टोस्टेरोन, फॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हार्मोन और यूज करने वाले हार्मोन का स्तर काफी कम हो जाता है। इसके साथ ही एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे आपका स्पर्म काउंट पूरी तरह से गिर जाता है।