नीता अंबानी ने शादी में पहनी दुनिया की सबसे महंगी साड़ी, कीमत सुनकर लोगों के छूटे पसीने…जाने क्या है ऐसी खासियत….
Nita Ambani wore the world's most expensive saree in the wedding, people started sweating after hearing the price...

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का नाम कोई न कोई वजह से सामने आता ही रहता है और कभी वह अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती नजर आईं।
इन तस्वीरों में नीता अंबानी ने साड़ी पहनी हुई है। दावा किया जा रहा है कि यह साड़ी 40 लाख की है और इस पर सोने का काम किया गया है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि 2014 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप के सीईओ पीरामल नाथवानी के बेटे की शादी की तस्वीरें हैं।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस साड़ी को गिनीज रिकॉर्ड बुक में भी जगह मिली थी। अगर हम इस साड़ी की बात करें तो आपको बता दें कि इसका नाम विवाह पातु रखा गया था, जिसे भारत के प्रसिद्ध कला आइकन राजा रवि वर्मा की पेंटिंग के आधार पर बनाया गया था।
तस्वीरों में नजर आ रहा है कि नीता अंबानी की उस साड़ी पर कढ़ाई की हुई है जिस पर सोने के तारों से काम किया गया है। साथ ही आपको बता दें कि इस साड़ी पर स्टोन डायमंड, माणिक और पुखराज के साथ ही मोती और मूंगा जैसी चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है।
इतना ही नहीं आपको बता दें कि नीता अंबानी की इस साड़ी को चेन्नई के कांचीपुरम की 36 बेहद मेहनती महिला कारीगरों ने पूरे 1 साल में तैयार किया है। इतना ही नहीं इस साड़ी पर साड़ी की कढ़ाई हाथ से की गई है और इसमें किसी भी तरह की मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि नीता अंबानी की इस साड़ी का वजन 8 किलो है। ऐसा नहीं है कि नीता अंबानी को फैशन आइकॉन कहा जाता है। साथ ही उनकी इस साड़ी की कीमत 40 लाख बताई गई है और यह सुनकर हर कोई काफी हैरान हो रहा है.