नीता अंबानी रखती हैं सबसे महंगे शौक , नहीं पहनती एक बार पहना हुआ कपड़ा दोबारा, सामने आई बड़ी खबर
Nita Ambani keeps the most expensive hobby, does not wear once worn clothes again, big news came out

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने महंगे शौक के कारण हाईलाइट में रहती हैं ! उन्हें जब भी किसी पार्टी फंक्शन या इवेंट में देखा जाता है ! तो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अब शाही परिधानों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में आ जाती हैं ! हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी ! जिनमें नीता अंबानी की ड्रेसेस के काफी चर्चे हुए थे ! नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू अपने कपड़ों को लेकर बेहद चौका देने वाला खुलासा किया था ! आज हम आपको उसी इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं !
मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में जाने जाते हैं ! बता दें कि अंबानी परिवार अपने कारोबार में सफलता और ऊंचाइयों को पाता जा रहा है ! लगातार उनके उद्योग में काफी बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से उनकी रहीसी आसमान को छू रही है ! वहीं अगर बात करें नीता अंबानी की तो उनका हर एक परिधान लाखों की कीमत का होता है ! अक्सर नीता अंबानी अपने महंगे शौक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं !
हर पार्टी की बन जाती है जान
जानकारी के लिए बता दे कि मुकेश अंबानी बेहद सिंपल औरसादा लाइफस्टाइल रखते हैं ! तो वहीं उनके ऑपोजिट नीता अंबानी को शाही अंदाज से रहना पसंद है ! अक्सर अपने महंगे शौक रखने वाली नीता अंबानी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं ! सोशल मीडिया पर भी लोग अंबानी परिवार से जुड़ी हर एक जानकारी को जानने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं ! नीता अंबानी को लेकर अक्सर चर्चे होते रहते हैं !
एक बार पहना हुआ कपड़ा दोबारा नहीं पहनती नीता अंबानी
जिनमें उनके परिधानों के खूब प्रधानों को लेकर खूब बातें की जा रही हैं ! जिनमें कहा जा रहा है कि नीता अंबानी एक बार जो परिधान पहन लेती है ! उन्हें दोबारा मुड़कर भी नहीं देखती ! चलिए बताते हैं क्या है इन बात की इन खबरों की सच्चाई ! जब भी किसी पार्टी फंक्शन या इवेंट में हम नीताअंबानी को देखते हैं तो हर किसी की नजरें उनकी खूबसूरती के साथ उनके परिधान पर आकर अटक जाती है ! बता दें कि उनकी एक एक ड्रेस लाखों की होती है! जिसकी वजह से उनकी खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लग जाते हैं !
हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके इसी शौक के काफी चर्चा हो रहे है ! अक्सर नीता अंबानी को जब भी किसी पार्टी यहां फंक्शन में देखा जाता है ! तो उन्हें हर बार एक नई परिधान में देखा जाता है ! जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि नीता अंबानी एक बार पहना हुआ कपड़ा कभी दोबारा नहीं पहनती ! बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर कुछ खबर वायरल हो रही है खबर कुछ हद तक सच भी है !
क्योंकि एक इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने खुद बताया था कि उनके पास इतने सारे कपड़े हैं! कि उन्हें खुद को याद नहीं है कि उन्होंने पहली ड्रेस कब पहनी थी ! इतना ही नहीं नीता अंबानी ने कहा कि अगर मैं रोज की एक ड्रेस पहनती हूं ! तो मेरे पास इतने कपड़े हैं कि मुझे दोबारा पहनने की जरूरत नहीं पड़ती ! नीता अंबानी का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है ! जिसमें लोग कमेंट करके आ रहे हैं कि वाकई नीता अंबानी एक महारानी की तरह ऐशो आराम की जिंदगी जी रही हैं ! वहीं अगर मुकेश अंबानी की बात करें तो वह अक्सर वाइट कलर के सिंपल प्लेन शर्ट में नजर आते हैं तो वहीं नीता अंबानी हर पार्टी की जान बन जाती हैं !