नीता अंबानी दुनिया के चौथे और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मालकिन नीता अंबानी अपने लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनके शौक भी बेहद महंगे हैं। इंटरनेट पर मौजूद तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक नीता अंबानी के शौक इतने महंगे हैं कि एक आम आदमी उनके बारे में सोच भी नहीं सकता। आइए जानते हैं उनके कुछ लोकप्रिय महंगे शौक-

नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं। नोरिटेक क्रॉकरी 50 पीस के सेट में आती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें सोने का बॉर्डर है और इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। यानी एक कप की कीमत 3 लाख रुपए है। इस हिसाब से नीता अंबानी की एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपए से भी ज्यादा है।

नीता अंबानी को महंगे हैंड बैग्स का भी शौक है। उनके बैग में हीरे भी जड़े हुए हैं। नीता अंबानी के कलेक्शन में चैनल, गोयार्ड और जिम्मी चू कैरी मौजूद हैं। ये हैं दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स के हैंडबैग्स नीता अंबानी को भी अक्सर Judith Lieber के गनिश क्लच के साथ देखा जाता है. छोटे साइज के इन क्लच पर डायमंड जड़े होते हैं। इनकी कीमत 3-4 लाख से शुरू होती है।

नीता अंबानी के पास पेड्रो, गार्सिया, जिमी चू, पेलमोरा, मार्लिन ब्रांड के जूते और सैंडल हैं। इन सभी ब्रांड्स के जूतों की कीमत लाखों रुपए से शुरू होती है। नीता अंबानी के बारे में कहा जाता है कि उन जूतों को कभी भी रिपीट नहीं किया जाता है।

नीता अंबानी को घड़ियों का बहुत शौक है। वह अक्सर Bulgari, Cartier, Rado, Gucci, Calvin Klein और Fossil जैसे ब्रांड्स की घड़ियों में देखी जाती हैं। इन ब्रांड्स की घड़ियों की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपए तक शुरू होती है।

नीता अंबानी को गहनों का भी काफी शौक है। उन्हें कई फैमिली फंक्शन में करोड़ों की जूलरी पहने देखा गया है।

नीता अंबानी को महंगी साड़ियों का भी काफी शौक है। उनकी कई साड़ियों में हीरे और सोना भी जड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने बेटे की सगाई के लिए जो साड़ी पहनी थी, उसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये थी.

अंग्रेजी वेबसाइट मार्केटिंग माइंड के मुताबिक, नीता अंबानी काफी महंगी कस्टमाइज्ड लिपस्टिक इस्तेमाल करती हैं। उनके लिपस्टिक कलेक्शन की कीमत करीब 40 लाख है।

नीता अंबानी के पास खुद का प्राइवेट जेट भी है। करीब 100 करोड़ रुपये का यह जेट उन्हें मुकेश अंबानी ने साल 2007 में गिफ्ट किया था। इस जेट के अंदर फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *