इन दिनों संभल मस्जिद का मामला काफिला चर्चा में है. देखा गया कि संभल में ASI की टीम पहुंची हुई थी लेकिन वहां पर हंगामा हो गया. आलम तो यहां तक भी आ गया था कि हालात हद से ज्यादा बिगड़ चुके थे और पुलिस और जनता के बीच भारी झड़प भी देखी गई. वही विष्णु शंकर जैन को वहां से जैसे तैसे करके निकल गया.
उसके बाद से ही लगातार खबरें ऐसी भी सामने आ रही है कि विष्णु शंकर जैन को धमकी अभी मिल रही है. लेकिन इस बीच अब हाल ही में एक डिबेट शो की वीडियो भी सामने आई है. जिसमें ए आई एम आई एम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी नजर आए. असदुद्दीन ओवैसी लगातार यही कह रहे थे कि किस प्रकार से अदालत ने खुदाई के आदेश दे दिए हैं.
संसद के सवाल पर विष्णु शंकर जैन ने भी अच्छा पलटवार करते हुए बताया कि अदालत ने किसी भी प्रकार की खुदाई के आदेश नहीं दिए थे बल्कि ऊपर से ही चेक करने की बात हो रही थी. विष्णु शंकर जैन ने इस डिबेट शो पर क्लियर किया है की अदालत के द्वारा किसी भी प्रकार का खुदाई का ऑप्शन किसी भी मस्जिद या मंदिर के लिए नहीं दिया गया है और यहां पर असदुद्दीन ओवैसी लगातार कहते हुए नजर आए की खुदाई का आदेश दिया गया.
यहां पर देखें डिबेट शो का वीडियो-
सिर्फ़ 5 मिनट में धो दिया 🤣pic.twitter.com/2JAmYziuo2
— Kreately.in (@KreatelyMedia) November 30, 2024