छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के में बाजार में करोड़ों की संपत्ति पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोक दिया है मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दुकानों के ऊपर वक्फ बोर्ड ने अवैध कब्जा बताया बोर्ड का तो यहां तक भी दावा है कि दुकानदार पहले किराएदार हुआ करते थे जो मध्य बाद में मालिक बन चुके हैं वहीं बोर्ड ने सभी की रजिस्ट्री सुनने करके फिर से दुकानों को बोर्ड के नाम चढ़ाने के लिए कलेक्टर और एसपी को पत्र जारी किया है साथ ही इन दुकानदारों को भी नोटिस दिया है.
अब ऐसा बताया जा रहा है कि रायपुर शहर के मध्य में मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दुकान बोर्ड की संपत्ति रही है इनमें मालवीय रोड स्थित लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स और उससे सटी हुई कई दुकानें हैं इसी प्रकार से हलवाई लाइन में भी कई ऐसी दुकान में है जो बोर्ड की संपत्ति है बाद में यह सभी दुकानें बिक गई . वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर देश भर में जहां विवाद चल रहा है और केंद्र सरकार ने नया कानून भी बना दिया है इन सब के चलते राज्य के अंदर वक्फ बोर्ड हरकत में आ गई है और अपने सभी 40 दुकानों को नोटिस जारी किया है.
इसी सिलसिले में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने भी जानकारी दी और बताया कि मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दुकान वक्फ की संपत्ति है दुकानदार जो कि किराएदार हुआ करते थे अब वह मालिक बन चुकी है वक्फ बोर्ड के पास इसका किरायानामा भी मौजूद है उन्होंने कहा है कि फर्जी रजिस्ट्री हुई है डॉक्टर सलीम राज ने यहां तक बताया कि सरकारी रिकॉर्ड में अभी तक भी यह जमीन है वक्फ के नाम है वह कब बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि कलेक्टर और एसपी को हमने पत्र लिखा है और सारे दस्तावेज उपलब्ध करवाए हैं उन्होंने रजिस्ट्री सुनने करके दुकानदारों को फिर से बोर्ड के नाम करने का आग्रह किया है.