उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ उत्तरप्रदेश पुलिस ने कर दिया बड़ा खेला, वीडियो हो रहा है तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल।

नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन कर रहे कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। किसानों को वहां से जबरन हटाने की कोशिश की जा रही है। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सोमवार 2 दिसंबर को किसानों ने महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच किया था। जहां पुलिस ने उन्हें दिल्ली जाने से पहले दलित प्रेरणा स्थल पर रोक दिया। प्रदर्शन और हंगामे के बीच किसान यहां बैठ गए, जिन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल पर करीब 700 किसानों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए किसानों को सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन ले जाया जाएगा। किसानों के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं।

दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर सतर्कता

नोएडा की सड़कों पर किसानों के आ जाने से दिल्ली के बॉर्डर इलाकों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस लगातार अलर्ट पर है। जिसके चलते नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर सतर्कता दोगुनी कर दी गई है। इस दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

जिसके चलते नोएडा लिंक रोड, डीएनडी, कालिंदी कुंज बॉर्डर पर जाम लग गया। नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाली सभी सीमाओं पर पुलिस ने पहले से ही बैरियर लगा दिए थे। जिसके चलते प्रदेश में जाम का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली और यूपी की ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

किसानों के दिल्ली कूच के चलते दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस और आरएएफ की तैनाती की गई है। पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अपूर्व गुप्ता ने बताया कि कुछ किसान संगठनों के बारे में पहले ही सूचना मिल चुकी है कि वे दिल्ली कूच करेंगे। संसद सत्र चलने के चलते इस प्रदर्शन को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई है।

हमारी वेब से जुड़े रहने के लिए और लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फेसबुकट्विटर (X)इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *