CBP One App policy: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में रह रहे करीब 9 लाख अप्रवासियों को बड़ा झटका दिया है। ये प्रवासी पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के समय शुरू की गई सीबीपी वन ऐप नीति के जरिए अमेरिका आए थे। ट्रंप प्रशासन ने बाइडन की नीति को पलटते हुए इन अप्रवासियों के अमेरिका में रहने के कानूनी परमिट को खत्म कर दिया है।
CBP One App policy
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) ने सोमवार को इस संबंध में जारी बयान में कहा है कि सीबीपी वन ऐप के जरिए आए प्रवासियों को तुरंत देश छोड़ना होगा। बाइडन प्रशासन की इस ऐप नीति के तहत जनवरी 2023 से 9 लाख से ज्यादा प्रवासी अमेरिका आए। उन्हें इस कार्यक्रम के तहत दो साल के लिए अस्थायी तौर पर अमेरिका में रहने और काम करने की इजाजत है।
प्रवासियों को छोड़ना पड़ेगा अमेरिका?
डीएचएस ने कहा है कि उसने इन परमिटों को रद्द कर दिया है। ऐसे में इन प्रवासियों को खुद ही अमेरिका छोड़ देना चाहिए। डीएचएस का कहना है कि सीमाओं को सुरक्षित रखने और देश की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। कानूनी सहायता समूह अल ओट्रो लाडो ने कहा कि जिन लोगों को ये नोटिस मिले हैं, उनमें से ज्यादातर होंडुरास, अल सल्वाडोर और मैक्सिको के हैं।
नोटिस मिलने के बाद से ये लोग बेचैन हैं। ये लोग अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता से घिरे हुए हैं। इस साल जनवरी में सत्ता संभालने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप ने नीतियों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। इनमें सबसे अहम है दूसरे देशों के सामान पर टैरिफ बढ़ाना और विदेशियों को अमेरिका से बाहर निकालना।
ट्रंप प्रशासन ने मानवीय मुद्दों पर बाइडेन के समय की कई ऐसी नीतियों को बदला है, जिनमें विदेशियों को अमेरिका में शरण देने की बात कही गई है। ट्रंप प्रशासन ने 24 अप्रैल से क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के 5,32,000 अप्रवासियों के लिए अमेरिका में शरण कार्यक्रम को भी समाप्त करने का फैसला किया है